मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांडः सुप्रीम कोर्ट ने कहा-‘अपना काम नहीं कर रही बिहार पुलिस’

City Post Live - Desk

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांडः सुप्रीम कोर्ट ने कहा-‘अपना काम नहीं कर रही बिहार पुलिस’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के बहुचर्चित बालिका गृहकांड को लेकर देश की सवोच्च अदालत बिहार सरकार और और बिहार पुलिस को कई बार फटकार लगा चुकी है. सुप्रीम कोर्ट बिहार सरकार से यह सवाल भी पूछ चुकी है कि इस पूरे मामले पर सरकार क्या कर रही है. आज फिर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने बिहार पुलिस पर बेहद तल्ख टिप्पणी की है. आज इस मामले पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बिहार पुलिस अपना काम नहीं कर रही है.

 

 

सुनवाई के दौरान उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई को बिहार में गड़बड़ पाये गये 17 आश्रय गृहों की जांच करने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने इन मामलों पर सुनवाई करते हुए कहा कि बिहार पुलिस अपना काम नहीं कर रही है. कोर्ट ने बिहार सरकार की उस मांग को ठुकरा दिया, जिसमें उसने जवाब दाखिल करने लिए और समय की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि सीबीआई सभी मामलों की जांच के लिए तैयार है. इसलिए अब सीबीआई ही शेल्टर होम से जुड़े सभी मामलों की जांच करेगी. ज्ञात हो कि टिस की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 17 आश्रय गृहों में गंभीर किस्म के आरोप लगे हैं.

 

 

इसके साथ ही बुधवार को उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुरूप सीबीआई ने आज कोर्ट में संशोधित एफआइआर की कॉपी पेश की. इससे पहले कोर्ट ने कल भी बिहार सरकार को फटकार लगायी थी और पूरे मामले को लेकर सरकार की गंभीरता पर सवाल खड़े किये थे. कल जब बिहार सरकार की क्लास सुप्रीम कोर्ट ने लगा दी तो बिहार में विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि बिना सुप्रीम कोर्ट की डांट के सरकार एक कदम भी आगे नहीं बढ़ती है. राजद की सरकार पर जंगलराज का आरोप लगाने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी खुद बिहार में महाजंगलराज की सरकार चला रहे हैं.

 

Share This Article