मुजफ्फरपुर: बालिका गृह कांड में सीबीआई ने ‘निर्देश’ NGO के ऑफिस पर मारा छापा

City Post Live - Desk

मुजफ्फरपुर: बालिका गृह कांड में सीबीआई ने ‘निर्देश’ NGO के ऑफिस पर मारा छापा

सिटी पोस्ट लाइव- बिहार का बहुचर्चित मुजफ्फपुर बालिका गृह कांड एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गया है. दरअसल सीबीआई की टीम मुजफ्फरपुर पहुंचकर निर्देश नाम के एनजीओ के ऑफिस पर छापा मारा है और यहाँ के कार्यरत कर्मियों और अधिकारियों से पूछ-ताछ की है. मालूम हो कि इस ‘निर्देश’ नाम के एनजीओ पर इस मामले में पहले से मुकदमा दर्ज है. हालांकि यह संस्था अपने बालिका गृह का संचालन मोतिहारी में करता है.

बता दें कि मुजफ्फरपुर के चर्चित बालिकागृह कांड के सामने आने के लगभग एक साल बाद सीबीआई ने ये कार्रवाई की है. बता दें कि निर्देश मोतिहारी में बालिकागृह का संचालन करता था और इसका प्रधान कार्यालय मुजफ्फरपुर सदर थाना के मझौली खेतल में स्थित है. यह संस्था समाज कल्याण विभाग के अधीन महिला और बच्चों पर काम करती है.

गौरतलब है कि इस बालिका गृह काण्ड का उद्भेदन टाटा इंस्टीच्यूट ऑफ सोशल साइंसेज यानी TISS की सोशल ऑडिट रिपोर्ट से हुआ था. इस रिपोर्ट में इन बच्चियों को दी जानेवाली यातनाओं और उनके कुकृत्य को बताया गया था. इस मामले में नीतीश सरकार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति का नाम भी आया था.बाद में मंजू वर्मा ने काफी फजीहत झेलने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. बता दें कि अभी समाज कल्याण विभाग के दो अधिकारी समेत किंगपिन ब्रजेश ठाकुर,CWC के अध्यक्ष समेत बीस लोग जेल में हैं तथा इस बालिका गृह काण्ड की जांच सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई कर रही है.
                                                                                                                                                        जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट

TAGGED:
Share This Article