मुज़फ्फरपुर : बैरिया बस स्टैंड में लगी आग, मची अफरा-तफरी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना काल के बीच इस वक़्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि मुज़फ्फरपुर जिले में अचानक से बैरिया बस स्टैंड में आग लग गयी है. वहीं, आग की लपट इतनी तेज थी कि 3 बस एक के बाद धू-धू कर जलकर राख हो गयी. इस घटना के बाद से बस स्टैंड पर अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो चूका है.

वहीं, इस की सूचना फायर बिग्रेड की टीम को दी गयी. तब तक स्थानीय लोगों के द्वारा आग को बुझाने की कोशिश की गयी लेकिन आग की लपट इतनी तेज थी कि वे आग पर काबू नहीं पा सके. वहीं, फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया. इस घटना की सूचना पर अहियापुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची.

वहीं, आग किस वजह से लगी अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा. इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि, पहले एक बस में आग लगी उसके बाद एक बस ने तेजी से अन्य 2 बसों को भी अपने लपेटे में ले लिया. हालांकि, किसी तरह की क्षति की खबर नहीं है.

 

Share This Article