सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में हुए नगर निकाय के चुनाव में राज्य के कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा तार तार हो गई है.नगर निकाय चुनाव में बड़े बड़े नेताओं के रिश्तेदार अपना भाग्य आजमा रहे थे.पहलीबार चुनाव लड़नेवालों ने बड़े बड़े नेताओं की पत्नियों को धुल छठा दी.चुनाव था नगर निकाय का लेकिन हारते दिखे दिग्गज नेता.नगर निकाय चुनाव में बड़े बड़े नेताओं की पत्नियाँ अपना भाग्य आजमा रही थीं लेकिन उन्हें मामूली उम्मीदवारों ने धुल छठा दी.
हाजीपुर नगर परिषद की पूर्व सभापति किरण देवी की हार हुई है तो वहीं लालगंज से उपमुख्य पार्षद पद से कंचन साह ने दिग्गज बिनोद पंजियार को 44 वोट से हरा दिया. हाजीपुर में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में हुए चुनाव में मुजफ्फरपुर से भाजपा सांसद अजय निषाद की पत्नी रमा निषाद को हार का मुंह देखना पड़ा है. रमा निषाद को पहली बार चुनाव लड़ रही ज्योत्सना कुमारी ने कांटे की टक्कर दी और 53 वोट से हरा दिया.
वार्ड नंबर एक से चुनाव लड़ीं रमा निषाद पूर्व में भी नगर परिषद की सभापति रह चुकी हैं. सबसे खास बात यह है कि जिस ज्योत्सना कुमारी ने रमा निषाद को मात दी वह रिश्ते में रमा निषाद की बहू भी लगती हैं. जीत के बाद ज्योत्सना कुमारी ने कहा मेरे साथ वैसे लोग थे जिन्होंने कहा था जिताएंगे लेकिन माला नहीं पहनाएंगे. ज्योत्सना कुमारी एलएन मिश्रा पटना से एमबीए कर चुकी हैं और जदयू से 2014 में वैशाली से लोकसभा चुनाव लड़ चुके विजय सहनी की बहू भी हैं.