मुंगेर : शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का विडियो तेजी से हो रहा वायरल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अब तक लॉकडाउन जारी है. साथ ही सरकार द्वारा कई गाइडलाइन्स भी जारी किये गए हैं. वहीं, शादी समारोह को लेकर भी सख्त निर्देश जारी किये गए हैं. लेकिन, लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. लगातार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जा रहा है. आज कल शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की खबरें भी लगातार सामने आ रही है. हर्ष फायरिंग शादी समारोहों में फैशन जैसा हो गया है.

इसी क्रम में खबर मुंगेर जिले से सामने आई है जहां, शान समारोह में स्टेज पर लड़कों द्वारा कट्टे से फायरिंग की जा रही है. यह मामला जिले के धरहरा प्रखंड की है. वहीं, इससे जुड़ा विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है. विडियो में फायरिंग करने वाले लड़के की उम्र काफी कम लग रही है. वह स्कूल या कॉलेज का छात्र नजर आ रहा है. वह स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन के बगल से ही फायरिंग कर रहा है.

इस विडियो में लोग कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. हालांकि, इस मामले में पुलिस द्वारा अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी है. बता दें कि, लोग लगातार बिहार सरकार द्वारा जारी किये गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इससे पहले जमुई जिले से भी खबर सामने आई थी. जहां, शादी समारोह में बार-बालाओं के ठुमके रात भर लगे साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई गयी.

Share This Article