सिटी पोस्ट लाइव : पुरानी कहानियों में प्रेमी-प्रेमिकाओं की बातें आपने अक्सर सुनी होगी. ज्यादातर कहानियों में डॉन एक नहीं हो पाते और पूरी जिन्दगी रोते हैं या मर जाते हैं. लेकिन आज मैं एक ऐसी कहानी बताने जा रहा हूं, जो सच्ची है दोनों एक भी होते हैं, लेकिन घरवालों की मर्जी से नहीं बल्कि गांव वालों के कारण. दरअसल एक मामला मुंगेर से आया है जहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से रात के अंधेरे में चुपके से मिलने उसके गांव पहुंचा. लेकिन गांव वालों को इसकी भनक लग गई और दोनों की शादी करा दी गई.
जानकारी के मुताबिक, मामला मुंगेर जिले के गंगटा थाना क्षेत्र स्थित घुघलाडीह गांव का है. घुघलाडीह गांव निवासी चंद्र देव शाह के 24 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार और दीपक शाह की 19 वर्ष की पुत्री जूली कुमारी के बीच पिछले 3 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कई बार प्रेमिका ने प्रेमी को शादी करने के लिए उसके घर वालों से बात करने को कहा, पर प्रेमी के घर वाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे. इसके बावजूद भी दोनों के बीच प्रेम संबंध चलता रहा. दोनों गांव में ही छुप-छुप कर एक-दूसरे से मिलते रहे. वहीं, फोन पर भी बात किया करते थे.
इसी बीच, शनिवार की रात को अचानक प्रेमी रोशन कुमार अपनी प्रेमिका से मिलने अंधेरे में चुपके से उसके घर पहुंच गया. लेकिन, लड़की के परिवार वालों को इसकी भनक लग गई. इसके बाद परिवार वालों ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को पकड़ लिया. ग्रामीणों के द्वारा पकड़ लेने के बाद दोनों की गांव वालों और परिजनों की आपसी सहमति के बाद शादी करा दी गई. बताते चलें ये बात जैसे ही आसपास के लोगों को पता चली, भारी संख्या में लोग वहां पहुंच गए. इस शादी का गवाह पूरा गांव बना. जाहिर है पहले जमाने के मुताबिक आज के जमाने में लोग थोड़े एडवांस जरुर हो गए हैं. हालांकि इसमें भी इज्जत, मान और प्रतिष्ठा सामने आती है, लेकिन जो भी हो ऐसे मामलों में गांव वालों की पहल ख़ुशी ही देती है.