मुंगेर कांड में बड़ी कार्रवाई, चुनाव आयोग ने DM-SP को हटाया

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :  अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। मुंगेर के डीएम और एसपी को हटा दिया गया है। चुनाव आयोग ने ये बड़ी कार्रवाई की है।

मुंगेर में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान बर्बर लाठीचार्ज और गोली कांड में युवक की मौत के मामले में हो रहे बवाल के बीच चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। मुंगेर के डीएम राजेश मीणा और पुलिस कप्तान लिपि सिंह को हटा दिया गया है।चुनाव आयोग ने कहा है कि तत्काल मामले की जांच कराई जाएगी। मगध के डिविजनल कमिश्नर पूरे मामले की जांच करेंगे और 7 दिनों में इसकी रिपोर्ट देंगे। नए एसपी और डीएम को आज ही वहां पर तैनात कर दिया जाएगा।

इससे पहले मुंगेर में एसपी लिपि सिंह का भारी विरोध देखने को मिला । गुस्साए लोगों ने पुलिस की गाड़ी फूंक दी ।मुंगेर में विसर्जन के दौरान फायरिंग मामले ने इतना तूल पकड़ा कि इसके खिलाफ लोगों ने आक्रोश पू्र्ण प्रदर्शन किया । पूर्वसराय ओपी पुलिस स्टेशन में जमकर तोड़फोड़ की गयी है। गु्स्साए लोगों ने पुलिस के 2 वाहनों को फूंक दिया है। वहीं लोगों के उग्र विरोध के बीच पुलिस भी मौके से नदारद हो गयी।

आज शहर भर के बाजार बंद हैं। चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य सुबह से ही बाजार में दुकानों को बंद रखने की अपील की। इस दौरान घटना के विरोध में शहर में प्रदर्शन किया गया।शहरवासी एसपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन में शामिल आक्रोशित युवकों ने एसपी कार्यालय के समीप पहुंचकर एसपी के खिलाफ नारेबाजी की और वहां पथराव कर दिया। आक्रोशित युवकों के जत्थे ने एसडीओ के गोपनीय शाखा कार्यालय में भी तोड़फोड़ की। घटना के दौरान माहौल तनावपूर्ण बन गया है। आक्रोशित युवकों के जत्थे ने शहर के पूरब सराय फांरी में लगी दो पुलिस जीप को आग के हवाले कर दिया।

Share This Article