मुंगेर की पूर्व एसपी लिपि सिंह का झूठ पकड़ा गया, भीड़ ने नहीं पुलिस ने ही चलायी थी गोली

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :मुंगेर की पूर्व एसपी लिपि सिंह का झूठ पकड़ा गया है।मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने दावा किया था कि उपद्रवियों की फायरिंग से युवक की मौत हुई है जबकि अब सच कुछ और सामने आ रहा है।

पुलिस के दावों के उलट सीआइएसएफ (CISF) की रिपोर्ट में घटना को पुलिस की भारी चूक बताया गया है।इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 26 अक्टूबर को पुलिस ने ही गोली चलाई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसी रिपोर्ट के आधार पर मुंगेर के पूर्व एसपी लिपि सिंह पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। दरअसल, घटना के बाद उन्होंने दावा किया था कि उपद्रव कर रहे लोगों की फायरिंग से युवक की मौत हुई थी।

CISF की रिपोर्ट के मुताबिक 26 अक्तूबर की रात 11 बजकर 20 मिनट पर CISF के 20 जवानों की टुकड़ी को मूर्ति विसर्जन की सुरक्षा ड्यूटी के लिए जिला स्कूल स्थित कैंप से भेजा गया था। राज्य पुलिस ने इन 20 जवानों को 10-10 के दो टुकड़ी में बांट दिया। इनमें से एक ग्रुप को एसएसबी और बिहार पुलिस के जवानों के साथ दीनदयाल उपाध्याय चौक पर तैनात किया गया था।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 26 अक्टूबर की रात को करीब 11 बजकर 45 मिनट पर विसर्जन यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं और लोकल पुलिस के बीच विवाद शुरू हुआ। इसकी वजह से कुछ श्रद्धालुओं ने पुलिस और सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी थी। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मामला बढ़ने के बाद पुलिस की ओर से स्थिति को काबू में करने के लिए सबसे पहले हवाई फायरिंग की गई। इसके कारण ही श्रद्धालु भड़क गए और पत्थरबाजी शुरू कर दी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रिपोर्ट में सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल एम गंगैया पर इंसास राइफल से 5.56 एमएम की 13 गोलियां हवा में फायर करने का आरोप लगाया गया है। कहा जा रहा है कि इसी की वजह से भीड़ बेकाबू हो गई थी। इसके बाद पुलिस के जवान अपने-अपने कैंप में सुरक्षित लौट सके।

बता दें कि मुंगेर में हिंसक घटनाओं को देखते हुए चुनाव आयोग ने 3 नवंबर को मुंगेर जिला से सटे सभी जिलों को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है। आयोग ने कहा है कि मुंगेर से सटे सभी जिलों में अतिरिक्‍त चौकसी बरती जाए और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए।

गौरतलब कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर मुंगेर में हुए हुए बवाल के बाद गुरुवार को शहर में कई जगहों पर प्रदर्शन हुए थे। इसको देखते हुए चुनाव आयोग ने मुंगेर की एसपी लिपि सिंह और डीएम राजेश मीणा को हटा दिया था।आईपीएस अफसर मानवजीत सिंह ढिल्लो को मुंगेर का नया एसपी बनाया गया है। वहीं आईएएस रचना पाटिल को मुंगेर जिले का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। दोनों ही अधिकारियों ने पदभार संभाल लिया है।

Share This Article