उत्तर प्रदेश के चुनावी दंगल में मुकेश सहनी का दम, जीत सुनिश्चित कराने में जुटे कार्यकर्ता

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : यूपी के दंगल में मुकेश सहनी की VIP पार्टी कूद चुकी है. उनके नेता और कार्यकर्त्ता पूरी ताकत से इस जंग को जीतने में जुटे हैं. मुकेश सहनी भी लगातर अपने समर्थकों का हौसला बढ़ा रहे हैं. जबकि उनके कार्यकर्ता जीत का दम भर रहे हैं. मतलब साफ़ है कि उत्तर प्रदेश चुनाव में विकाशसिल इंसान पार्टी कुछ बड़ा जरुर करेगी. लेकिन बड़ी बात है कि मुकेश सहनी उत्तर प्रदेश चुनाव में पहली बार हाथ आजमाने जा रहे हैं. निषाद समाज को आरक्षण के मुद्दे पर लड़ रही VIP पार्टी के सामने कई और बड़े-बड़े दिग्गज होंगे. जिसका सामना उन्हें करना है. बिहार में मुकेश सहनी भाजपा के साथ हैं जबकि उतर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ. उनका मानना है कि जो हमारे समाज और गरीबों की सुनेगा हम, उनकी सुनेंगे.

कहा जाता है कि विधानसभा चुनाव का सबसे बड़ा कुम्भ उत्तर प्रदेश में ही देखने को मिलता है. यहां बड़ी पार्टियों के अलावे सैंकड़ों छोटी-छोटी पार्टियां हैं. उनके जनाधार भले ही कम हों. लेकिन किसी की जीत और हार सुनिश्चित करने में वे बड़ी भूमिका निभाते हैं. यही वजह है कि भाजपा और कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियों को भी छोटी-छोटी पार्टियों से गठबंधन करना पड़ता है. ऐसे में VIP पार्टी की चुनौती और बढ़ जाती है. अपने पाले में वोटों को करने के लिए बड़े से लेकर छोटी पार्टियों से भी भिड़ना पड़ेगा.

हालांकि उनके समर्थक ऐसा नहीं मानते हैं. उनका साफ़ कहना है कि हम अपने समाज और उनके हक़ के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. ऐसे में कितनी भी बड़ी मुश्किल क्यों न आ जाए. हम अपने पूरे दम ख़म से उसे जीतेंगे. जाहिर है उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव आगले महीने से शुरू हो रहे हैं. पार्टी दफ्तरों में टिकट की उम्मीद में लोगों की कतारें देखने को मिल रही है. VIP इसी उद्देश्य से 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं, की हर हाल में उत्तरप्रदेश में निषाद जाति के लिए आरक्षण लागू किया जाए. पूर्वांचल के 165 सीटों पर VIP पार्टी की ताकत का अंदाजा चुनाव के बाद ही पता चलेगा. लेकिन इतना तो जरुर है कि मुकेश सहनी के लिए ये जंग बहुत बड़ी है.

Share This Article