बिहार विधानसभा में उठे प्रश्न पर मुकेश सहनी ने तुरंत लिया एक्शन, 6 घंटे में किया कार्य पूरा

City Post Live - Desk
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा सत्र के चौथे दिन मुकेश सहनी पर प्रश्न उठाया गया कि अबतक मत्स्यजीवी सहयोग समिति के प्रबंध समिति का प्रभार क्यों नहीं किसी को दिया गया है. जिसके बाद सदन में उठे में उठे प्रश्न पर मुकेश सहनी ने भरोसा दिलाया कि विधानसभा से निकलते ही मत्स्यजीवी सहयोग समिति के प्रबंध समिति का प्रभार नवनियुक्त प्रशासक को शीघ्र हस्तगत करा दिया जाएगा। मुकेश सहनी ने कहा कि समय बदल गया है.
उन्होंने कहा कि मत्स्य विभाग में सन ऑफ़ मल्लाह बैठा हुआ है और सन ऑफ़ मल्लाह के रहते इस विभाग के कोई भी अधिकारी अगर गलत कार्य करेगा तो उस पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी। मत्स्य विभाग पहले जैसा नहीं रह गया है, बिहार के एक एक मछुआरा के हित में कार्य किया जा रहा है और योजनायें बनाई जा रही है।
इसी क्रम में मुकेश सहनी ने दरभंगा मत्स्यजीवी सहयोग समिति का सम्पूर्ण प्रभार धीरज कुमार मिश्रा को अविलम्ब देने का निर्देशदे दिया है। सहनी ने 24 घंटे में कार्य को पूरा करने का समय दिया था लेकिन उन्होंने 6 घंटे से भी कम समय में कार्य को पूरा कर दिया. जाहिर मुकेश सहनी ने जब से मतस्य विभाग संभाला है. तब से लगातार मछुआरों और मतस्य पालन करने वालों के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. उनके उत्थान की योजनाएं बनाई जा रही है.
Share This Article