सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधान सभा के दो सीटों के लिए हो रहे उप-चुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. इस चुनाव को लेकर महागठबंधन में घमासान जारी है, वहीं NDA के घटक दल भी अपना भाव बढाने में लगे हैं. विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष और पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी का दावा है कि लालू यादव ने उन्हें फोन किया था और महागठबंधन के साथ आने का प्रस्ताव भी दिया था.मुकेश सहनी ने दावा किया लालू यादव ने उन्हें जेल से फोन किया था.
मंगलवार को तारापुर में एनडीए उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह (Rajiv Kumar Singh) के लिए चुनाव प्रचार करने गए सहनी ने कहा कि,जब वे महागठबंधन में थे तो उनकी और मांझी जी की कोई कदर ही नहीं थी. सहनी ने कहा कि, लालूजी हमको जेल से फोन करते थे और कहते थे कि बदल दो पार्टी. उन्होंने कहा कि ये सपना नहीं देखना चाहिए. हमलोग मजबूती के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एनडीए की सरकार में हैं.
सहनी ने सभा में कहा कि, लोग रात में सपना देखते हैं. लेकिन तेजस्वी यादव दिन में ही सपना देख रहे कि उनकी सरकार बन जाएगी. तेजस्वी यादव किस स्कूल से पढ़ के आए हैं? सहनी ने इस दौरान सरकार बनाने को लेकर समीकरण की चर्चा करते हुए कहा कि, बिहार में सरकार बनाने के लिए 122 सीटों की जरूरत होती है.राजद के पास 110 सीट है, ओवैसी की पार्टी का समर्थन मिल जाता है तो कुल 115 सीटें होती हैं. मान लीजिए कि वो लोग इस उपचुनाव में एक सीट जीत भी जाते हैं तो कुल 115 सीट ही उनके पास होंगी.फिर भी वे सरकार कैसे बना पाएंगे?