विवादों में घिरे मुकेश सहनी, राजद और कांग्रेस ने इस्तीफे की मांग की

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बजट सत्र के आज 11वें दिन भी लगातार हंगामा जारी है. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने जमकर बवाल किया था. इसके साथ ही विपक्ष ने बिहार में उद्योग धंधे से जुड़े मामले को लेकर प्रदर्शन किया. विपक्ष के विधायकों ने लगातार बिहार में फिर से सभी मिलों को चालू करने की मांग की.

वहीं आज सदन में वीआईपी अध्यक्ष व मत्स्य एवं पशुपालन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी विवादों में घिर गए हैं. दरअसल, राजद और कांग्रेस के एमएलसी ने मुकेश सहनी से इस्तीफे की मांग कर दी है. दरअसल, मुकेश सहनी ने एक सरकारी कार्यक्रम में खुद ना जा करके अपने बड़े भाई को लाव लश्कर के साथ भेज दिया था. इसको लेकर विपक्ष काफी हमलावर है.

कांग्रेश एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा और आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने सदन में और सदन के बाहर काफी हंगामा किया. वहीं सुनील सिंह ने नीतीश कुमार से कहा है कि, अगर उनमें थोड़ा-सा भी लज्जा होती है तो वह मुकेश सहनी को जल्द से जल्द मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें.

Share This Article