कर्पूरी ठाकुर की 15 फिट उंची प्रतिमा का आनावरण, MLC सीटों को लेकर कर दी मंशा साफ़

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : सोमवार को विकासशील इंसान पार्टी ने  पटना में कर्पूरी जयंती समारोह मनाया. पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी ने जननायक कर्पुरी ठाकुर की 15 फ़ीट की मूर्ति का अपने आवास पर अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्पूरी जयंती पर कर्पूरी फार्मूला को बढ़ाया जाए. आरक्षण 10% और बढ़ाया जाए. मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी लगातार मांग रही है कि अतिपिछड़ा समाज के जनसंख्या को देखते हुए उनके लिए काम किया जाये. मुकेश सहनी ने इस दौरान कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की भी मांग केंद्र की सरकार से की.

मुकेश सहनी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर उन महान समाजवादी नेताओं की पांत में आते है जिन्होंने निजी और सार्वजनिक जीवन, दोनों में आचरण के ऊंचे मापदंड स्थापित किए। सादगी के पर्याय जननायक कर्पूरी ठाकुर हमारे आदर्श है। उनके विचार पर चलना और उनके सपना को पूरा करने के लिए मै प्रतिबद्ध हूँ। उन्होंने कहा कि अतिपिछड़े वर्ग में पहले 82 जातियों का समूह था, बाद में इसमें 50 जातियाँ को और बढ़ाया गया, लेकिन आरक्षण में कोई वृद्धि नहीं की गई। इसलिए हमारी माँग है कि अतिपिछड़ा वर्ग के आरक्षण को 10% बढ़ाया जाए।
हमारी पार्टी ने घोषणा किया था कि वो हर चुनाव में अतिपिछड़ा वर्ग को 33% टिकट देगी। 2019 लोक सभा चुनाव, 2020 बिहार विधानसभा चुनाव एवं वर्तमान में उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी पार्टी ने 33% से ज़्यादा टिकट अतिपिछड़ा समाज को दिया है, और आगे भी हर चुनाव में देगी। वहीं इस मौके पर मुकेश सहनी ने एमएलसी सीटों को लेकर अपनी मंशा साफ़ कर दी. मुकेश सहनी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फिलहाल उनका सारा ध्यान उत्तर प्रदेश चुनाव पर है. परिषद चुनाव को लेकर अभीतक बीजेपी से उनकी बात भी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि वीआइपी की डिमांड चार सीट की होगी. यदि बात नहीं बनी तो सभी 24 सीटों पर अपने प्रत्याशी देंगे.

मंत्री मुकेश सहनी ने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर भी समर्थन किया और यह बताया कि हम सभी नीतीश कुमार के साथ हैं. जातीय जनगणना को लेकर भी हम सभी लगातार मांग कर रहे हैं. सहनी ने गठबंधन से अलग होने के सवाल पर कहा कि 2025 तक हमारा गठबंधन है. लालूवाद और उनकी तारीफ पर मुकेश सहनी ने कहा कि हमारा विचार जब मिल जाएगा तब हम एक हो जाएंगे लेकिन अभी हम एनडीए के पार्ट हैं.

Share This Article