सिटी पोस्ट लाइव : विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बोचहां उपचुनाव में हार के बाद भी गदगद हैं. उपचुनाव में वीआइपी को 18 प्रतिशत वोट मिले, जिसे लेकर वे बोचहां की जनता को धन्यवाद देने खुद पहुंचे हैं. वीआईपी पार्टी को मिले समर्थन पर पार्टी कार्यकर्ताओं तथा आमजनों को मुकेश सहनी ने खूब मिठाइयां खिलाई. उन्होंने पार्टी के प्रति अटूट विश्वास के लिए, बोचहां की जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ा (निषाद समाज) ने साबित कर दिया कि वो वीआईपी पार्टी के मात्र वोटर ही नही बल्कि मजबूत कार्यकर्ता हैं.
मुकेश सहनी ने कहा कि बोचहां के परिणाम से उत्साह बढ़ा है. वीआइपी प्रारंभ से ही अपनी नीतियों और मांगों को लेकर संघर्ष कर रही है. वीआइपी के लिए चुनाव जीतना या हारना मायने नहीं रखता, हमारे लिए वे नीतियां प्रमुख हैं, जिसके लिए वीआइपी का उदय हुआ है. उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि चुनाव आते जाते रहेंगे लेकिन हम अपने कर्तव्य पथ पर चलकर अत्यंत पिछड़े और मल्लाहों की आवाज बनते रहेंगे.