सिटी पोस्ट लाइव :VIP पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी अब बीजेपी से आरपार के मूड में आ गये हैं.यूपी चुनाव में जिस तरह से मुकेश साहनी बीजेपी पर हमलावर हैं उससे साफ है कि अब मुकेश सहनी के रास्ते अलग होनेवाले हैं. मुकेश सहनी BJP नेताओं के खिलाफ बयानबाजी तो करते ही थे, अब उनके खिलाफ खुलकर मैदान में उतर चुके हैं.आज उत्तर प्रदेश के सभी अखबारों में एक विज्ञापन वीआइपी पार्टी का प्रकाशित हुआ है जो पूरी तरह से बीजेपी के खिलाफ है. इस विज्ञापन के बाद बीजेपी के अंदर खलबली मच गई है.
मुकेश सहनी ने अपने पांचवें, छठे और सातवें चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए अपनी तस्वीर के साथ विज्ञापन में स्लोगन दिया है – ‘दिखाएंगे निषादों का बल, नहीं खिलने देंगे कमल..’ अपने विज्ञापन में मुकेश साहनी ने निषाद समाज को संबोधित करते हुए लिखवाया है कि विकासशील इंसान पार्टी के प्रिय पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक याद है ना. 17 दिसंबर 2021 को रमा देवी पार्क लखनऊ में बुलाकर आरक्षण के नाम पर धोखा दिया, समय आ गया है अपनी ताकत दिखाने का, अपमान का बदला लेने का, आरक्षण नहीं तो भाजपा को वोट नहीं.
मुकेश सहनी ने अपनी इस विज्ञापन में यह भी अपील की है कि पांचवें, छठे और सातवें चरण में पार्टी ने निषाद समाज के प्रत्याशियों के सामने अपना प्रत्याशी नहीं देने का फैसला लिया है. अतः वीआईपी पार्टी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक अन्य पार्टी निर्दलीय के निम्नलिखित 14 प्रत्याशियों को जिताने का काम करें. यह विज्ञापन यूपी के सभी प्रमुख अखबारों में फ्रंट पेज पर दिया गया है. इस विज्ञापन से पूरे भाजपा ने खलबली मची हुई है.मुकेश सहनी के इस विज्ञापन के बाद भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कड़े लहजे में कहा है कि- ‘देश में नरेंद्र मोदी की सरकार, बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार और यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बेहतर प्रदर्शन कर रही है. कोई भी इन सरकारों के खिलाफ बयानबाजी करता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.