UP चुनाव में BJP के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बन गये हैं मुकेश सहनी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :VIP पार्टी के सुप्रीमो बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं.UP के चुनाव में 165 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़कर पहले से ही बीजेपी की नींद उड़ा चुके सहनी ने अब वह यूपी बीजेपी के विधायकों को तोड़ना भी शुरू कर दिया है. मुकेश सहनी ने बीजेपी के बलिया जिला के बैरिया विधानसभा के विधायक सुरेंद्र सिंह को अपने साथ मिला लिया है.अब सुरेंद्र सिंह वीआईपी के उम्मीदवार होंगे और बैरिया से बीजेपी के खिलाफ बिगुल फूंकेंगे. सुरेंद्र सिंह ने मुकेश सहनी के प्रति आस्‍था जताई है. कहा कि जिस समाज के लोगों ने भगवान राम की नैया पार लगाई, उसी के साथ वे हैं.

बिहार के बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि- मुकेश सहनी को चुनाव के बाद पता चल जाएगा कि यूपी के अंदर नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ का ही प्रभाव है. समाज के सभी वर्गों में योगी मोदी का प्रभाव है. प्रधानमंत्री गरीब अनाज योजना के तहत जो काम किए गए हैं उससे नीचे तबके के लोगों को ही ज्यादा फायदा हुआ है.कोई भी चुनाव लड़े, लेकिन चुनाव लड़के वहां अपनी मिट्टी पलीद करेंगे.उन्होंने कहा कि मोदी – योगी के सामने सभी लोग प्रभावहीन हैं. रही बात सुरेंद्र सिंह की तो उनका टिकट कट गया था, इसलिए उन्होंने गलत कदम उठाया है.

VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी यूपी में 165 सीटों पर लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. वे भाजपा के साथ ही यूपी के सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी पर भी खूब हमला बोल रहे हैं.बीते दिनों उन्‍होंने कहा कि इनको जिंदाबाद नहीं कहूंगा. जरूरत पड़ी तो मुर्दाबाद के नारे लगाउंगा. भाजपा के खिलाफ वे बिहार आकर भी खूब गरजते रहे हैं. ऐसे में भाजपा के विधायक को पार्टी में लाना उनकी बड़ी सफलता मानी जा रही है. हालांकि मुकेश सहनी के लिए मुश्किल ये होगा कि उनकी विधान परिषद की सदस्यता जुलाई में समाप्त होने वाली है. वो तभी रिनिवल हो सकते है जब BJP पहल करेगी. पिछली बार भी वो BJP की वजह से ही सदन पहुंचे थे और मंत्री बने थे.

Share This Article