मुकेश सहनी ने अपने दो विधायकों के साथ किया नाश्ता, तीसरे से मिले हॉस्पिटल में

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी बीजेपी के खिलाफ बगावती सुर दिखा कर अपनी ही पार्टी के अंदर फंसते दिखे थे। उनके ही पार्टी के विधायक अपने पार्टी सुप्रीमो को नसीहत देते नजर आ रहे थे ।एक विधायक राजू कुमार सिंह ने कह दिया कि वे पार्टी चला रहे कोई प्राईवेट लिमिटेड कंपनी नहीं चला रहे हैं तो दूसरे विधायक मिश्री लाल यादव ने कह दिया कि पार्टी के अंदर किसी भी तरह का कॉर्डिनेशन नहीं दिख रहा। इस बीच अब मुकेश सहनी अब अपने विधायकों को नाश्ते पर निमंत्रित किया और दिखाने की कोशिश की कि उनके विधायक उनके साथ खड़े हैं । वहीं पार्टी के तीसरे विधायक मुसाफिर पासवान से मुलाकात करने वे पटना के पारस हॉस्पिटल पहुंचे जहां उनका इलाज चल रहा है। 

मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी( वीआईपी) ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से तस्वीरें साझा की गयी हैं जिसमें लिखा गया है कि वीआईपी पार्टी के विधायक डॉ. राजू सिंह जी एवं श्री मिश्रीलाल यादव जी ने सुबह के नाश्ते पर माननीय मंत्री श्री मुकेश सहनी जी से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। चारों विधायक मजबूती से पार्टी तथा श्री मुकेश सहनी जी के साथ हैं।

वहीं दूसरी तरफ मुकेश सहनी ने पटना के पारस हॉस्पिटल जाकर अपने पार्टी के तीसरे विधायक बोचहा के विधायक मुसाफिर पासवान से भी मुलाकात की। कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही है। वे फिलहाल हॉस्पिटल में भर्ती हैं। इस दौरान मुकेश सहनी ने हॉस्पिटल में मौजूद पूर्व आरजेडी सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब से भी मुलाकात की। हॉस्पिटल में दिवगंत मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एडमिट किया गया है।

बता दें कि इससे पहले आज विधानसभा में पहुंचे मुकेश सहनी बीजेपी पर जमकर बरसे। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि किसी के पास हैसियत है तो मेरी पार्टी को सामने से आकर तोड़कर दिखाए। उन्होंने धमकी भरे अंदाज में कहा- ‘कुछ लोग पर्दे के पीछे से काम कर रहे हैं। उन्हें यही कहूंगा कि सामने आकर काम कीजिए नहीं तो पर्दे में आग लगा दूंगा। क्योंकि मैं ‘सन ऑफ मल्लाह’ हूं।’

Share This Article