सिटी पोस्ट लाइव: जदयू के बाहुबली विधायक के भतीजा मुकेश पाण्डेय आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन करने हथुआ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजरते हुए अनुमण्डलाधिकारी राकेश कुमार के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया. दरअसल, जिले में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां काफी तेज हो गई है. दूसरे चरण का मतदान विजयीपुर में सम्पन्न हुआ. वहीं, हथुआ प्रखण्ड में 24 अक्टूबर को होने वाले जिला परिषद व पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार से नामांकन जारी हैं.
वहीं, आज कई पंचायत के विभिन्न पदों के प्रत्याशी जुलुस लेकर नामांकन करने पहुंचे. इस दौरान क्षेत्र संख्या 18 के जिला परिषद अध्यक्ष पद के प्रत्यासी निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय ने जेल से नामांकन करने अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. जहां, उन्होंने नामांकन पर्चा दाखिल की. इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही. मुकेश पाण्डेय को एक झलक देखने व सेल्फी लेने वाले युवाओ का हुजूम उमड़ पड़ा. नामांकन के बाद मुकेश पाण्डेय पुनः चनावे जेल के लिए रवाना हो गए.
वहीं, मुकेश पाण्डेय के चाचा व जदयू के बाहुबली विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पाण्डेय अपने भतीजे के जीत को लेकर पूरी तरह आस्वस्त है. उन्होंने कहा कि, क्षेत्र की जनता ने अपना आशीर्वाद दे दिया है और इस बार भी भारी मतों से मुकेश पाण्डेय विजयी होंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मैं और मुकेश पाण्डेय ने काफी विकास किया है और आगे भी करेंगे. जो कुछ कार्य अधूरे रह गए है, उन्हें पूरा किया जाएगा. ज्ञातव्य हो कि जिले के रूपन चक गांव मे हुए ट्रिपल मर्डर केस के आरोप में मुकेश पाण्डेय जेल में बंद है.
गोपालगंज से नवाब अहमद की रिपोर्ट