तेजस्वी का पोस्टर लगाने वाले मुजफ्फरपुर के समाजसेवी को मिली जान से मारने की धमकी

City Post Live - Desk

तेजस्वी का पोस्टर लगाने वाले मुजफ्फरपुर के समाजसेवी को मिली जान से मारने की धमकी

सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा चुनाव के बाद से लगातार गायब चल रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पोस्टर लगाने पर मुजफ्फरपुर के एक समाजसेवी की मुश्किलें बढ़ गयी है। दरअसल उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। समाजसेवी तमन्ना हाशमी ने तेजस्वी यादव का पोस्टर लगाकर यह एलान किया था कि जो उन्हें ढूंढ कर लाएगा उसे बतौर इनमा 5100 रूपये दिये जाएंगे। तमन्ना हाशमी का यह पोस्टर खूब सुर्खियों में थ। तेजस्वी यादव को ढूंढने वाले को 5100 रुपए इनाम देने का ऐलान करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जाता है कि फोन पर तमन्ना हाशमी को जान से मारने की धमकी दी गई है.

आपको बता दें किलोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही लापता तेजस्वी यादव को लेकर मुजफ्फरपुर में पोस्टर लगाया गया था कि तेजस्वी यादव को खोजने वाले को 5100 रुपए का इनाम दिया जाएगा. तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव के बाद से हीं राजनीतिक रूप से सक्रिय नजर नहीं आ रहे हैं। वे कहां हैं इसका पता भी नहीं लग सका है। उनकी पार्टी के नेता भी कुछ कहने को तैयार नहीं है। दूसरी तरफ उनके गायब होने पर उनके राजनीतिक दुश्मन लगातार उन पर हमलावर हैं और निशाना साध रहे हैं।

Share This Article