ग़ज़ब है CM साहब!अब आपसे कुछ होना नहीं – तेजस्वी यादव
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्षी पार्टी लगातार सरकार पर हमला कर रही है. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साधा है. इसी कड़ी में तेजस्वी ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी यादव का यह हमला बिहार में क्राइम को लेकर हुए आईपीएस अधिकारियों के तबादले पर है.
विगत महीनों में बेगुसराय और भोजपुर जिलों में अपराध बढ़ा।नीतीश जी ने बेगुसराय के SP को भोजपुर और भोजपुर के SP को बेगुसराय भेज दिया। अब दोनों जिलों में अपराध पर अंकुश लग जाएगा।
ग़ज़ब है CM साहब! अब आपसे कुछ होना नहीं इसलिए गृहमंत्री RCP टैक्स वसूलने वाले को ही बना दिजीए। pic.twitter.com/v2TIEY3qMG
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 8, 2018
तेजस्वी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नीतीश कुमार हमला करते हुए कहा कि – “विगत महीनों में बेगूसराय और भोजपुर जिलों में अपराध बढ़ा. नीतीश जी ने बेगूसराय के SP को भोजपुर और भोजपुर के SP को बेगूसराय भेज दिया. अब दोनों जिलों में अपराध पर अंकुश लग जाएगा. ग़ज़ब है CM साहब ! अब आपसे कुछ होना नहीं इसलिए गृहमंत्री RCP टैक्स वसूलने वाले को बना दिजीए.”
बता दें कुछ दिनों पहले बिहार सरकार ने सात आईपीएस का तबादला किया था.इसमें मुजफ्फरपुर के एसएसपी हरप्रीत कौर भी शामिल हैं. उन्हें अब समस्तीपुर का एसपी बनाया गया है. हरप्रीत कौर वही अधिकारी हैं जिन्होंने बीते मई महीने में मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में कार्रवाई करते हुए इसके संचालक बृजेश ठाकुर को सलाखों के पीछे पहुंचाया था. हरप्रीत कौर के तबादले को लेकर भी तेजस्वी यादव काफी आक्रोशित दिखे थे. जिसके बाद तेजस्वी ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि -“नीतीश कुमार के चहेते बृजेश ठाकुर को हरप्रीत कौर ने जेल में डाल दिया था, इसलिए उनका तबादला हुआ है.”
यह भी पढ़ें – ख़ूँख़ार अपराधियों की पार्टी के सरगना है नीतीश कुमार – तेजस्वी यादव