अपनी दाढ़ी से प्यार करते हैं सांसद रामकृपाल यादव, रविशंकर प्रसाद का गिफ्ट लेने से किया इनकार
सिटी पोस्ट लाइवः पाटलीपुत्रा से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव अपनी दाढ़ी से कितना प्यार करते हैं यह खुलकर सामने आ गया। दरअसल दाढ़ी रामकृपाल यादव की पहचान है और कोई भला उस पहचान को मिटाने कहे तो रामकृपाल यादव कैसे मानते। दरअसल आज केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद एक डिपार्टमेंटल स्टोर का उद्घाटन करने पहुंचे थे। वहां रामकृपाल यादव भी मौजूद थे. उद्घाटन के बाद रविशंकर ने खरीददारी भी की. बाहर निकले तो मीडिया ने घेर लिया. पूछा गया कि उन्होंने क्या शॉपिंग की. बिना देर किये रविशंकर ने कहा कि उन्होंने अपने मित्र और पार्टी के सांसद रामकृपाल यादव के लिए सेविंग क्रीम खरीदी है.लेकिन रविशंकर के ऑफर को रामकृपाल यादव ने नकार दिया.
दरअसल रामकृपाल यादव की पहचान ही उनकी दाढ़ी रही है. उन्होंने कभी सेविंग नहीं करायी. ऐसे में आज जब रविशंकर प्रसाद ने उन्हें सेविंग क्रीम गिफ्ट की तो वे उसे लेने को तैयार नहीं हुए. रामकृपाल ने कहा कि वे सेविंग करा ही नहीं सकते. वहां रामकृपाल यादव भी मौजूद थे. उद्घाटन के बाद रविशंकर ने खरीददारी भी की. बाहर निकले तो मीडिया ने घेर लिया. पूछा गया कि उन्होंने क्या शॉपिंग की. बिना देर किये रविशंकर ने कहा कि उन्होंने अपने मित्र और पार्टी के सांसद रामकृपाल यादव के लिए सेविंग क्रीम खरीदी है.लेकिन रविशंकर के ऑफर को रामकृपाल यादव ने नकार दिया.
दरअसल रामकृपाल यादव की पहचान ही उनकी दाढ़ी रही है. उन्होंने कभी सेविंग नहीं करायी. ऐसे में आज जब रविशंकर प्रसाद ने उन्हें सेविंग क्रीम गिफ्ट की तो वे उसे लेने को तैयार नहीं हुए. रामकृपाल ने कहा कि वे सेविंग करा ही नहीं सकते. वैसे भी रामकृपाल यादव बगैर दाढ़ी के कम हीं नजर आते हैं।