सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना ने अब तक कई बड़े और दिग्गज नेताओं को अपने चपेट में ले लिया है. कई नेताओं ने कोरोना से जंग जीता तो कईयों को कोरोना ने मौत के घाट उतार दिया. अब खबर आ रही है कि बीजेपी की सांसद रमा देवी कोरोना संक्रमित पायी गयीं हैं.
अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी रमा देवी ने खुद ट्वीट कर बताया और उन्होंने जो भी लोग उनके संपर्क में आये हैं उनसे कोरोना टेस्ट करवाने का भी आग्रह किया. पिछले कई दिनों से उनकी तबियत ख़राब है, जिसके बाद उन्होंने अपने कोरोना टेस्ट करवाया तो वह कोरोना पॉजिटिव पायी गयीं. बता दें कि रमा देवी शिवहर से बीजेपी की सांसद हैं और कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आइसोलेशन में चलीं गयीं हैं.
कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने के पश्चात् मैं अपना टेस्ट करवायी हूँ और रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। स्वास्थ्य ठीक है परन्तु, चिकित्सीय सलाह पर स्वयं को आइसोलेट कर ली हूँ। जो भी व्यक्ति पिछले दिनों मेरे सम्पर्क में आये है, उनसे आग्रह है कि वे कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवायें।
— RamaDevi (@RamaDeviBJP) November 22, 2020