सांसद रमा देवी हुई कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना ने अब तक कई बड़े और दिग्गज नेताओं को अपने चपेट में ले लिया है. कई नेताओं ने कोरोना से जंग जीता तो कईयों को कोरोना ने मौत के घाट उतार दिया. अब खबर आ रही है कि बीजेपी की सांसद रमा देवी कोरोना संक्रमित पायी गयीं हैं.

अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी रमा देवी ने खुद ट्वीट कर बताया और उन्होंने जो भी लोग उनके संपर्क में आये हैं उनसे कोरोना टेस्ट करवाने का भी आग्रह किया. पिछले कई दिनों से उनकी तबियत ख़राब है, जिसके बाद उन्होंने अपने कोरोना टेस्ट करवाया तो वह कोरोना पॉजिटिव पायी गयीं. बता दें कि रमा देवी शिवहर से बीजेपी की सांसद हैं और कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आइसोलेशन में चलीं गयीं हैं.

Share This Article