“एक्सक्लूसिव” : सांसद महबूब अली कैसर ने सहरसा में एम्स के लिए मंत्री और ओवरब्रिज के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
सिटी पोस्ट लाइव “एक्सक्लूसिव” रिपोर्ट : यूँ तो कोसी इलाका नाना तरह की समस्याओं से जूझ रहा है। लेकिन खासकर के गरीबी, बेरोजगारी और बीमारी इस इलाके में कुलाचें भर रही हैं। यह सच है कि पूरे सूबे में विकास हुए हैं और लगातार हो भी रहे हैं। कोसी इलाके में भी विकास के बहुतों काम हुए हैं। लेकिन बीते ढ़ाई दशक से कोसी के लोग सहरसा में ना केवल रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं बल्कि तरह-तरह से आंदोलन का सिलसिला भी लगातार जारी है। हद की इंतहा तो यह है कि चार बार अलग-अलग रेल मंत्री के द्वारा इस ओवरब्रिज का शिलान्यास भी किया गया है और मिट्टी आदि का परीक्षण भी हुआ है लेकिन निर्माण कार्य आजतक शुरू नहीं हुआ है। इसके अलावे बीते कई महीनों से कोसी के कछार,कास और पटेर के इलाके में एम्स का निर्माण हो इसके लिए भी कोसी के लोग अनवरत आंदोलनरत हैं। खगड़िया के लोजपा सांसद महबूब अली कैसर ने सहरसा में ओवरब्रिज निर्माण के लिए जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है वहीं उन्होंने एम्स निर्माण के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे.पी.नड्डा को पत्र लिखा है।
सांसद कैसर ने ओवरब्रिज को लेकर प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि ओवरब्रिज का तीन-चार बार शिलान्यास हुआ है लेकिन इसका निर्माण कार्य आजतक शुरू नहीं हुआ है। ओवरब्रिज सहरसावासियों की महती जरूरत है,इसलिए इसका निर्माण जल्द शुरू कराया जाए ।एम्स को लेकर जे.पी.नड्डा को लिखे पत्र में सांसद कैसर ने कहा है कि राज्य सरकार को एम्स के लिए जरूरी भूमि की उपलब्धता करा दी गयी है ।एम्स की असल जरूरत कोसी इलाके को है जिसके लिए सहरसा सबसे उपयुक्त जगह है ।पत्र में उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि सहरसा एम्स के सभी मानक और कसौटी को पूरा करता है।
सांसद महबूब अली कैसर सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर के रहने वाले हैं और खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में बख्तियारपुर इलाका भी आता है।आज दिल्ली से दूरभाष पर सांसद कैसर ने डेढ़ घंटे से ज्यादा इस मुद्दे पर हमसे बात की। उन्होंने कहा कि आगामी 31 जनवरी से लेकर 10 फरवरी के भीतर वे इनदोनों मुद्दे को लेकर लोकसभा में जमकर आवाज बुलंद करेंगे। यही नहीं वे कोसी क्षेत्र की अन्य समस्याओं पर भी आवाज उठाएंगे जिसमें जर्जर एनएच भी होगा। वाकई सांसद कैसर की यह पहल काबिले तारीफ है। अब उनके पत्र का असर माननीय प्रधानमंत्री और सम्बद्ध मंत्री पर कितना होता है, वह आने वाला वक्त ही बताएगा। वैसे वे इन दो मुद्दे के अलावे अन्य मुद्दों पर संसद में जब आवाज उठाएंगे, हमारी नजर उसपर भी टिकी रहेगी ।फिलवक्त पत्राचार करने के लिए उन्हें बधाई ।
पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की “एक्सक्लूसिव” रिपोर्ट