कोरोना संकट से निजात के लिए हवन कर रहे हैं सांसद-व अभिनेता रवि किशन

City Post Live - Desk

कोरोना संकट से निजात के लिए हवन कर रहे हैं सांसद-व अभिनेता रवि किशन

सिटी पोस्ट लाइवः गोरखपुर से बीजेपी सांसद व अभिनेता रवि किशन कोरोना संकट से देश को बचाने के लिए हवन कर रहे हैं। रवि किशन का हवन वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इससे पहले वे कोरोना से एहतियात के तरीके बताते नजर आए थे साथ हीं लाॅकडाउन के दौरान घर पर क्या-क्या करें वीडियो जारी कर उन्होंने यह भी बताया था।

आपको बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1990 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 26,496 हो गई है, जिसमें 19,868 सक्रिय हैं, 5,804 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 824 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, आज राजस्थान में 58 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

Share This Article