सिटी पोस्ट लाइव : विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि, मुज्जफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद जी को इतना भी नहीं पता कि उनके राज्य में विधानसभा सीटों की संख्या 243 हैं, ना कि 345 , तो समझ लीजिए कि इनको कितना राजनीतिक ज्ञान हैं, और उनकी बातों में कितनी गंभीरता हैं? कल तक तो मीडिया में सांसद महोदय दंभ भरते फिर रहे थे, की बीजेपी ही बोचहां सीट पर लड़ेगी, आज कह रहे हैं कि इनको नहीं पता, यह तो शीर्ष नेतृत्व तय करेगी, तो समझ लीजिए कि इनकी बातों में कितनी गंभीरता है?
अजय निषाद जी को जनता के बीच कोई काम तो करना नहीं हैं, तो सांसद महोदय फिर अपना टाइम पास कैसे करेंगे, तो वही इनकी पुरानी आदत उलझूलूल की बातों से मीडिया में सुर्खियां बटोरने का काम कर रहे हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में अजय निषाद जी कहीं नज़र भी नहीं आयेंगे, मुज्जफरपुर की जनता ने यह तय कर लिया हैं कि इस सीट पर नाव छाप का सांसद होगा।
बात जहां तक उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव की तो, यह सर्वविदित हैं कि, वीआईपी पार्टी उत्तरप्रदेश में ना तो सत्ता मांग रही हैं और ना ही अपना कोई स्वार्थ साध रही हैं, बात बिलकुल साफ है, निषाद समाज को उनका हक दिलाना हैं, ” आरक्षण नहीं तो वोट नहीं” 165 सीटों पर वीआईपी पार्टी अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी, और हर हाल में ” आरक्षण” लेकर रहेगी।
बिहार में वीआईपी पार्टी का गठबंधन एनडीए सरकार के साथ हैं, लेकिन अन्य राज्यों में पार्टी किसके साथ गठबंधन करेगी, या नहीं करेगी, यह ” निषाद समाज की आवाज़ ” सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी निषादों के हित को ध्यान में रख कर तय करेंगे। अगर अजय निषाद जी निषाद समाज का भला चाहते हैं तो वे निषाद आरक्षण का विरोध क्यों कर रहे हैं, जो सीएम अपने समाज को मिलने वाले अधिकारों का विरोध करें, वैसे व्यक्ति का कोई राजनीतिक अस्तित्व नहीं होता है ।