मोतिहारी चिमनी ब्लास्ट में 8 की मौत, दर्जनों मजदुर घायल.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा में शुक्रवार शाम ईंट फैक्ट्री में हुये भीषण चिमनी ब्लास्ट में अब 8 लोगों की मौत गई है. जिला प्रशासन ने मलबे से अब तक 8 लोगों के शव को निकाला है. रात से घने कोहरे और ठंड के कारण जिला प्रशासन टीम को राहत बचाव करने में परेशानी हुई. आज सुबह से राहत बचाव कार्य जारी है.मौके पर जिला प्रशासन और एसडीआरएफ़ (SDRF) की टीम कल रात से ही तैनात है. जल्द ही मलबे को हटाने का काम शुरू कर नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

शुक्रवार को मोतिहारी के रामगढ़वा इलाके में एक ईंट फैक्ट्री में काम करने के दौरान एकाएक चिमनी गिर गया, जिसमें दर्जनों लोग दब गये. देर रात तक आठ शवों को मलबे से निकाला गया. रात होते ही अंधेरा हो जाने के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.मोतिहारी के जिलाधिकारी कपिल शीर्षत अशोक ने बताया कि मौके पर राहत टीम तैनात है. लेकिन, ठंड और कोहरे के कारण मलबा हटाने में परेशानी हो रही है. अब तक 8 लोगों के शव को निकाला जा चुका है.

. बताया जाता है कि पूर्वी चम्पारण के रामगढवा प्रखंड के नारीरगिर गांव के सरेह में तीन पार्टनर मिलकर चिमनी चलाते हैं. दोपहर के बाद से राउण्ड के लिए चिमनी के नीचे ईट पकाने के लिए कच्चे ईंट को सजाया जा रहा था, जिसमें दर्जनों मजदूर काम कर रहे थे कि एकाएक उद्योग का चिमनी भरभरा कर गिर पडा.तेज आवाज के साथ चिमनी के गिरने से लोगों के भागने का भी समय नहीं मिला और काम कर रहे मजदूर दब गये. काम के दौरान चिमनी के दो पार्टनर मौके पर मौजूद थे. घटना में दोनो पार्टनर मो. ईरशाद और नुरुल हक गम्भीर रुप से जख्मी हो गये है जिन्हें रक्सौल के एसआरपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चिमनी के मलबे में दबे एक दर्जन से अधिक मजदूरों को रामगढवा और रक्सौल पीएचसी में इलाज किया जा रहा है. नारीरगिर गांव के इस ईंट फैक्ट्री का चिमनी करीब 100 फीट ऊंचा जिसमें करीब आधा यानि 50 फीट टूट कर गिरा है. रक्सौल के एसडीओं और डीएसपी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहूंचकर राहत और बचाव कार्य को चला रही है.

Share This Article