बेगूसराय में गंडक नदी बना मौत का कुआ स्नान करने के दौरान डूबने से मां बेटी की मौत|  

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव –  बेगूसराय में गंडक नदी बना मौत का कुआ   में स्नान करने के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से मां बेटी की दर्दनाक मौत हो गई।  घटना जिले के साहेबपुर कमाल थाना इलाके के आहोक घाट स्थित बूढ़ी गंडक नदी की है। मृत मां बेटी की पहचान आहोक गांव के रहने वाले बबुजन यादव की लगभग 46 वर्षीय पत्नी बेवी देवी और लगभग 7 वर्षीय पुत्री मोनिका कुमारी के रूप में की गई है।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया।

परिजनों ने बताया कि सोमवार की दोपहर में अपने बच्चों के साथ मृतिका गंडक नदी में स्नान करने गई थी। जहां अचानक बेटी का पांव फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। बेटी को डूबते देख मां उसे बचाने के लिए गई और वह भी डूब गई। देखते ही देखते दोनों गहरे पानी में चली गई और उनकी मौत हो गई।

 

 

स्थानीय गोताखोर द्वारा काफी खोजबीन की गई। लेकिन दोनों का शव नहीं मिल सका। तकरीबन 5 घंटे के बाद दोनों का शव एसडीआरएफ की टीम ने काफी खोजबीन के बाद मां-बेटी के शव को गंडक नदी से बाहर निकाला। वहीं, दूसरी तरफ मौत होने की सूचना मिलते ही साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंच पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article