सिटी पोस्ट लाइव : चीन सीमा पर हुए शहीद हुए बिहार रेजिमेंट के 5 सैनिकों का पार्थिव शरीर आज जब पटना पहुंचा तो बिहार रो पड़ा.सबके आँखें नाम हो गई. गुस्से से आँखें लाल हो गईं और भारत माता के जयकारे से पूरा बिहार गूंज उठा.बुधवार को बिहटा के शहीद हुए एक सैनिक का शव पटना एयरपोर्ट लाया गया था. फिर आज चार और शहीद सैनिकों के शवों को पटना एयरपोर्ट लाया गया.
पटना एयरपोर्ट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ मौजूद थे.सीएम नीतीश ने शहीद सैनिकों के शव पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजली दी. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत कई अन्य नेता मौजूद थे.
एयरपोर्ट पर दानापुर छावनी के कई बड़े सेना अधिकारी भी मौजूद थे. सलामी के बाद सभी शहीद जवान के शव को उनके घर भेंज गया.जिन शहीद सैनिकों के शव आज लाए गए हैं उनमें भोजपुर के सिपाही चंदन कुमार, वैशाली के सिपाही जयकिशोर सिंह, समस्तीपुर के सिपाही अमन कुमार औऱ सहररसा के सिपाही कुंदन कुमार शामिल हैं.आज पूरा बिहार ग़मगीन है.
Comments are closed.