सिटी पोस्ट लाइव : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में आज 12-30 बजे प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा की उपस्थिति में समस्तीपुर एवं दरभंगा के करीब पचास से अधिक नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष एच0के0 वर्मा ने बताया कि अविनाश झा (जाप), अरविन्द रजक, पूर्व राज्य परिषद सदस्य (जदयू) अमित झा, पूर्व प्रदेश सचिव जाप, राणा अमित सिंह, पूर्व जिला महासचिव जाप, विजय झा, लोजपा नेता, गौरव झा, बाबी कुमार, बौआ कान्त झा एवं दूसरे अन्य दलों से आये नेताओं को डा0 मदन मोहन झा ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इन नेताओं ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के नेतृत्व में एवं कांग्रेस की नीतियों एवं कार्यक्रमों में विश्वास के कारण इन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। सदाकत आश्रम में हुए इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुबोध कुंमार, पूर्व विधायक श्री प्रमोद कुमार सिंह, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष एच0के0 वर्मा, प्रवक्ता राजेश राठौड़ एवं शरबत जहां फातमा, पूर्व विधायक लाल बाबू लाल, आनन्द माधव, शंकर झा एवं अन्य नेता उपस्थित थे ।