पंजाब में 50 से ज्यादा बिहारी छात्रों की पिटाई, मेस के खाने में बदलाव को लेकर बवाल
सिटी पोस्ट लाइवः पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर सामने आ रही है। लुधियाना के गुरूनानक देव इंजिनियरिंग काॅलेज में बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। इस काॅलेज में पढ़ने वाले 50 से ज्यादा बिहारी छात्रों को पीटा गया है। पिटाई का आरोप इसी काॅलेज में पढ़ने वाले पंजाबी छात्रों पर है। यानि पंजाबी छात्रों पर बिहारी छात्रों को बुरी तरह पीटने का आरोप है। बवाल की वजह यह बतायी जा रही है कि बिहारी छात्र मेस के खाने के मेन्यू में बदलाव चाहते थे जबकि पंजाबी छात्र इसके खिलाफ थे।
विवाद बढ़ा और पंजाबी छात्रों ने बिहारी छात्रों की बुरी तरह पिटाई कर दी। आरोप यह भी है कि काॅलेज प्रशासन और पुलिस दोनों पंजाबी छात्रों का हीं साथ दे रही है। बिहारी छात्रों ने बिहार सरकार से सुरक्षा की गुहार लगायी है। पिटाई का विरोध करने पर बिहारी छात्रों को डिग्री नहीं दिये जाने की धमकी देने का आरोप भी काॅलेज प्रशासन पर लगा है। दूसरी तरफ पंजाबी छात्रों ने आरोप लगाया है कि बिहारी छात्रों ने पंजाबी धर्म के बारे में उल्टी-सीधी बातें कही हैं।