कोरोना की लहर से बिहार में कोहराम, एक दिन में मिले 200 से ज्यादा पॉजिटिव.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव :राजधानी पटना से, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शनिवार का दूसरा कोरोना अपडेट जारी किया गया है. 56 नए संक्रमित मरीजों के साथ राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3565 पर पहुंच गई है.जिन जिलों में संक्रमण के मामले सामने आए हैं उसमें कैमूर किशनगंज भोजपुर रोहतास किशनगंज बक्सर नवादा मुजफ्फरपुर पूर्वी चंपारण पश्चिमी चंपारण अरवल शामिल हैं.इसके पहले बिहार में शनिवार को पहले अपडेट में 150 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे.

 स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रोहतास में 3, कैमूर में 3, भागलपुर में 2, वैशाली में 1, सारण में 1, भोजपुर में 14,  गया में 5,  सीवान में 8, शेखपुरा में 16, पटना में 3, सहरसा में 3, जहानाबाद में 3, नालंदा में 3, अररिया में 8, दरभंगा में 17, मधेपुरा में 9, मुंगेर में 6, बेगूसराय में 19, किशनगंज में 5, शिवहर में 2, मुजफ्फरपुर में 8,  बांका, खगड़िया, बक्‍सर, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, जमुई, सीतामढ़ी में 1-1 नए मरीजों की पहचान की गई थी.

बिहार में कोरोना से तीन और मरीजों की मौत हो गई. अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 हो गई है. शुक्रवार को सीवान के मरीज की मौत हुई जबकि दो मौतें पहले हुई थीं जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई. सीवान के जिस मरीज की मौत हुई वह एनएमसीएच के कोरोना नोडल सेंटर में भर्ती था. समस्तीपुर में भी एक मरीज की मौत हो गई. यह शख्स 27 मई को मुंबई से लौटा था. यहां आने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई. मृतक के सैंपल को जांच के लिए पटना भेजा गया था. शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उधर, भोजपुर में 26 मई को पहुंचे एक युवक की मौत के बाद जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमित 1209 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2050 कोरोना के एक्टिव मरीज है. इनका इलाज विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है.  अबतक 2310 प्रवासियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. बिहार में अबतक 72 हजार 256 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. बिहार में कोरोना की प्रतिदिन जांच की क्षमता बढ़कर 3 हजार हो चुकी है. कोबास मशीन के कार्यरत होने के बाद एक हजार जांच की क्षमता बढ़ जाएगी.

TAGGED:
Share This Article