मुख्य सड़क पर बह रहा है 2 फिट से ज्यादा पानी, जान जोखिम में डाल कर लोग कर रहे पार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : गोपालगंज में गंडक के जलस्तर में भले कमी आ गयी हो. लेकिन बाढ़ प्रभावित इलाको में बाढ़ का पानी अभी भी जस का तस है. यहाँ सबसे ज्यादा तबाही बरौली प्रखंड में हुई है.  बरौली के देवापुर में सारण बाँध के टूटने के बाद सबसे पहले बाढ़ का पानी बरौली के देवापुर, पचरुखिया , नवादा , सिसई सहित कई पंचायतो में पंहुचा. लेकिन बाढ़ की सबसे ज्यादा मार बरौली नगर पंचायत के सभी वार्डो में पड़ी.

यहाँ आप देख सकते है की कैसे अभी भी एनएच 28 से बरौली बाजार को जाने वाली मुख्य सडक पर बाढ़ का पानी तेज धार के साथ बह रहा है. बाढ़ के इस पानी में तेज बहाव की वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. यहाँ सडक के दोनों तरफ दर्जनों पेड़ थे. जो पानी के तेज बहाव में बह गए. सड़के जगह जगह जर्जर हो गयी है. पानी से डूबे होने की वजह से इन सडको में बड़े बड़े गड्ढे हो गए है. जिसकी वजह से अक्सर लोगो की गाडी तेज मझधार में फंस जा रही है.

करीब 06 किलोमीटर तक इस सडक पर पानी बह रहा है. एनएच 28 से कहलागाँव तक सडक पर पानी बह रहा है. जिसमे वैसे लोगो को सबसे ज्यादा परेशानी है जो अपने बच्चो को , बुजर्गो को लेकर बाइक से इस पानी भरे रास्ते में चलने को विवश है. बाढ़ पीडितो के मुताबिक उन्हें कोई भी जरुरी काम निबटाने के लिए ऐसे ही जान जोखिम में डालकर कमर भर गहरे पानी में चलकर अपना काम निबटाना पड़ रहा है. अभी पानी एम् कमी जरुर आई है. लेकिन सडक से पानी कम नहीं हुआ है. और बाढ़ पीडितो की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है.

Share This Article