सिटी पोस्ट लाइव : मुंगेर जिले के धरहरा में प्रसाद खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए. जिसके ग्रामीणों ने कईयों का इलाज सड़क पर ही लिटा कर करना शुरू कर दिया. घटना सोमवार की रात की बताई जा रही है. धरहरा के बंगलवा पंचायत के कोठवा गांव में पूजा के बाद प्रसाद लोगों ने खाया. जिससे 100 लोग बीमार हो गए. कुछ मरीजों का इलाज सीएचसी धरहरा एवं स्थानीय क्लीनिक में कराया गया. जबकि कईयों का इलाज महामारी की तरह ग्रामीण डॉक्टरों के द्वारा ग्रामीणों ने सड़क पर करवाया.
रात के अंधेरे में ग्रामीण चिकित्सक सड़क पर मोबाइल टार्च की रोशनी में मरीजों को स्लाइन व सुई देकर उपचार कर जान बचाने में जी जान से जुट गए. फिलहाल जिलाधिकारी के आदेश पर बीडीओ डॉ प्रभात रंजन के द्वारा मरीजों के हालात की स्थिति पल पल ली जा रही है. स्थानिय लोगों के अनुसार पूजन पश्चात लोगों के बीच प्रसाद का वितरण हुआ. प्रसाद खाने के आधे घंटे बाद ही लोगों को उल्टियां होने लगी और उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. सूचना मिलते ही आसपास के गांवों के लोग घटनास्थल पहुंचकर घटना की जानकारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार को दी.
जिसके बाद प्रभारी के द्वारा मरीजों को लाने के लिए एम्बुलेंस भेज दी गयी. परंतु मेडिकल टीम नहीं आने से लोगों ने अस्पताल जाने का विरोध कर दिया. लोगों ने मेडिकल टीम नहीं भेजे जाने से स्वास्थ्य विभाग के प्रति रोष जताया, और एम्बुलेंस को बैरंग वापस लौटा दिया. लोगों के आक्रोश को भांपते हुए एम्बुलेंस टीम लोगों को मोबाइल नंबर देकर अस्पताल लौट गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि मामला फूड प्वाइजनिंग से जुड़ा है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर प्रसाद में क्या मिला था जो इतने लोग बीमार हो गये.
मुंगेर से विवेक कुमार की रिपोर्ट