सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन मामलों में वृद्धि हो रही है. इस बीच एक अब्दी खबर सामने आई है. खबर ये है कि अब इस बीमारी की चपेट में पटना सीआरपीएफ के जवान और अधिकारी भी आ गए हैं. पटना के राजीवनगर थाना के पास स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय में रहने वाले करीब 100 जवान और अधिकारी कोरोना से संक्रमित हाे गए हैं. उनका इलाज पटना सिटी के कंगनघाट के साथ ही मुजफ्फरपुर के कंपाेजिट अस्पताल में चल रहा है.
बता दें बिहार में कोरोना के 2701 नए मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पटना में 3 मरीजों के मौत की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 64732 हो गया है. इस बीमारी ने नेता, अभिनेता, पुलिस, जवान सहित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर को भी नहीं छोड़ा है. ऐसे में 100 से अधिक जवानों का कोरोना पॉजिटिव होना अपने आप में बड़ा संकट है.
हालांकि राहत की बात ये है कि सभी जवानों को आइसोलेट कर दिया गया है और उनकी हालत ठीक है. लेकिन भारी तादाद में काेराेना संक्रमित हाेने से वहां रहने वाले जवानाें और अधिकारियाें में हड़कंप मचा हुआ है. बुधवार काे भी दर्जनाें जवानाें और अधिकारियाें का सैंपल लिया गया है. यहां करीब 250 जवान और अधिकारी रहते हैं. इनमें कई प्राइवेट क्वार्टर लेकर भी पटना के विभिन्न मोहल्लाें में रहते हैं. ऐसे में देखना यही है कि कहीं इन जवानों से कोई और भी तो संक्रमित नहीं हो गया.