आज से शुरू हो गया विधान मंडल का मॉनसून सत्र, कोरोना की वजह से 5 दिन ही चलेगा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधान मंडल का मॉनसून सत्र आज यानी 26 जुलाई से शुरू हो गया है. यह सत्र कोरोना की वजह से  आगामी 5 दिनों तक ही चलेगा और 30 जुलाई को खत्म हो जाएगा. पहले दिन यानी आज सोमवार को बजट सत्र के बाद राज्यपाल द्वारा पारित अध्यादेश की जानकारी सदन में रखी जाएगी और सभाध्यक्ष का संबोधन होगा. इस छोटे सत्र के दौरान सरकार की प्राथमिकता कई विधायकों को पास कराने की होगी. इसके अलावा सदन में कई वित्तीय कार्य भी निपटाए जाएंगे. विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने को सरकार ने अपनी तैयारी कर ली है. वहीं विपक्ष ने भी हमला करने की पूरी तैयारी की हुई है.

इसके साथ ही 2021-22 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी को सदन पटल पर रखा जाएगा और दिवंगत विधायकों, पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके अलावा सदन में राज्यपाल द्वारा स्वीकृत आदेशों की प्रतियां रखी जाएंगी. वहीं, विधानसभा में अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा सदन संचालन के लिए कार्य मंत्रणा समिति का गठन करेंगे. इसके अलावा अभ्यासी सदस्यों का मनोनयन भी किया जाएगा. उसके बाद कार्यवाही 27 जुलाई तक के लिए स्थगित हो जाएगी.

बता दें 27 और 28 जुलाई को सदन में राजकीय विधेयक पेश किए जाएंगे. वहीं, 29 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2021-22 के प्रथम अनुपूरक बजट पर चर्चा और उससे जुड़े विनियोग विधेयक का दिन रखा गया है. जबकि 30 जुलाई यानी सत्र के आखिरी दिन गैर सरकारी संकल्प लिए जाएंगे. मॉनसून सत्र में सरकार की ओर से जो विधेयक पेश किए जाने हैं, उनमें बिहार पंचायती राज संशोधन विधेयक 2021, बिहार खेल विश्वविद्यालय विधेयक 2021, बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय विधेयक 2021, बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक 2021, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2021, बिहार राजकोषीय उत्तरदायित्व विधेयक, बजट प्रबंधन (संशोधन) विधेयक और बिहार माल एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2021 शामिल हैं. बता दें कि विधानसभा में 26 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2021-22 का प्रथम अनुपूरक पेश किया जाएगा. जबकि 29 जुलाई को इस पर चर्चा होगी और उसके बाद मतदान. इसके बाद सदन में विनियोग विधेयक पेश किया जाएगा.

Share This Article