बिहारियों की पिटाई पर बोले PM मोदी-“कांग्रेस का मंत्र ‘बांटो और राज करो’
सिटी पोस्ट लाइव : गुजरात में उत्तर भारतीयों के खिलाफ हिंसा और खासकर बिहारियों के पलायन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस घटना के लिए सीधे तौर पर कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहरा दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मंत्र ‘बांटो और राज करो’ है. प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी का काम सुख बांटने वाला है. हम समाज को बांटने का काम नहीं करते हैं. मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी समाज को बांटकर परिवार का भला करती है.
गुजरात में बिहारियों पर हमले पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि पांच राज्यों में आसन्न चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी इस तरह की घटनाओं को हवा दे रही है. पीएम ने बिना मायावती का नाम लिए उनके उस बयान का हवाला दिया जिसमें माया ने केंद्र में मजबूत की बजाय मजबूर सरकार की जरूरत पर बल दिया था. प्रधानमंत्री ने अपने ही कार्यकर्ताओं से सवाल किया कि आप समझ सकते हैं कि गठबंधन के नेता मजबूर सरकार क्यों चाहते हैं.
नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन पर कहा कि ये मजबूरी में इकट्ठा हुए लोग है. जिनका बस एक ही मकसद है कि मोदी हटाओ. पीएम ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ का मंत्र दिया. साथ ही कार्यकर्ताओं को जीत के लिए प्रेरित किया.
गुजरात में बढ़ रहे उत्तर भारतीयों पर हमले के बाद देश की सियासत गर्मा गई है. उत्तर प्रदेश में इसे लेकर विरोध तेज हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पोस्टर्स लगाये गए हैं, जिनमें ‘गुजराती नरेंद्र मोदी बनारस छोड़ो’ लिखा गया है.ये पोस्टर यूपी-बिहार एकता मंच के द्वारा लगाए गए हैं. वाराणसी में लगाए गए पोस्टर को चेतावनी के तौर पर लगाया गया है. इन पोस्टरों में गुजरात में उत्तर भारतियों पर रहे हिंसा के खिलाफ कड़ा विरोध जताया गया है.
यूपी-बिहार एकता मंच द्वारा लगाए गए पोस्टर में चेतावनी- ‘बनारस में निवास कर रहे समस्त गुजरातियों और महाराष्ट्र के लोगों से अपील है कि एक सप्ताह के अंदर बनारस छोड़कर चले जाएं, वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें.’आपको बता दें कि गुजरात के साबरकांठा जिले में 14 माह की बच्ची से बलात्कार की घटना के बाद गैर-गुजरातियों पर कथित तौर पर हमले हुए हैं. इसमें बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, जिसके चलते बाहरी लोग गुजरात छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं.