योगी को मोदी, शाह, नड्डा…किसी ने नहीं किया योगी को बर्थडे विश, क्या है चर्चा?’

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :शनिवार 5 जुलाई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी का 49वां जन्मदिन था. केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी, हरदीप सिंह पुरी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और संबित पात्रा समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने योगी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.लेकिन जन्मदिन की बधाईयां बटोर रहे यूपी सीएम योगी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा में से किसी ने भी बर्थडे विश नहीं किया है. इसको लेकर ट्विटर पर खूब चर्चा हो रही है. कहा तो यहां तक जा रहा है कि लगता है कि यूपी के महाराज यानी योगी आदित्यनाथ से दिल्ली खुश नहीं है.केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप स्वस्थ और दीघार्यु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई दी है.
यूपी में रहना है तो योगी-योगी कहना है… 2017 विधानसभा चुनाव में गोरखपुर से निकला यह नारा योगी आदित्यनाथ की बढ़ती लोकप्रियता का प्रतीक है. हिन्दू हृदय सम्राट वाली छवि के साथ योगी शनिवार को अपना 49वां जन्मदिवस मनाया. हर बार की तरह भले ही वह रोजाना की तरह अपने काम में मगन रहे हो, लेकिन इस बार उनका भी मन खटका होगा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा में से किसी ने आज योगी को ट्विटर पर विश नहीं किया है. उधर, राजनीति गलियारे में दिल्ली के ‘महाराज’ से खुश नहीं होने की अटकलें भी तेज होने लगी हैं। हालांकि, बीजेपी ने इसको लेकर सफाई पेश की है.

दरअसल उत्तर प्रदेश में बीते दो सप्ताह से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी के केंद्रीय नेताओं की बैठकों का दौर चल रहा है. इसके साथ ही चर्चा उठी कि यूपी में नेतृत्व परिवर्तन के साथ बड़ी राजनीतिक उथल-पुथल होने वाली है. हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और योगी की कुर्सी बरकरार रही. इसके साथ ही संगठन मंत्री बीएल संतोष लखनऊ से जाते-जाते कोरोना से निपटने को लेकर उनकी (योगी आदित्यनाथ) पीठ भी थपथपा गए.इन सबके बीच, सोशल मीडिया पर कई लोग यह भी कह रहे हैं कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री किसी भी नेता को जन्‍मदिन की बधाई नहीं दे रहे हैं. यह बात सामने आने पर समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता आईपी सिंह भी इस मामले में कूद गए हैं. उन्‍होंने उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पीएम मोदी की तरफ से गत 9 अप्रैल को दिए गए बर्थडे विश का ट्वीट पोस्‍ट किया है. साथ ही लिखा है- ‘तीर्थ रावत तक को कोविड काल में जन्मदिन की बधाई देने वाले प्रधानमंत्री ने योगी जो को नहीं पूछा. प्रधानमंत्री जी से अनुरोध है की कृपया कल सुबह ‘बिलेटेड बधाई’ दे दें।’ सूचना विभाग खून के आंसू रो रहा है.’

Share This Article