सिटी पोस्ट लाइव : पीएम नरेन्द्र मोदी छपरा में रैली को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार के लोकआस्था के महापर्व छठ की चर्चा की और लोगों से कहा कि छठ पूजा को धूमधाम से मनाना है, इसके लिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने छपरा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में किसी मां को ये चिंता करने की जरूरत नहीं है कि छठ पूजा को कैसे मनाएंगे। अरे मेरी मां! आपने अपने बेटे को दिल्ली मैं बैठाया है, तो क्या वो छठ की चिंता नहीं करेगा! मां! तुम छठ की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है।
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट के दौर में सरकार ने कही से लोगों के लिए अन्न की कमी नहीं की है। माताओं और बेटिय़ों को जन-धन अकाउंट के जरिए पैसे की भी कमी नहीं होने दी है। सरकार आगे भी इसकी कोई कमी नहीं होने देगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज बिहार के गांव सड़क, बिजली, पानी जैसी मूल सुविधाओं से कनेक्ट हो रहे हैं। अगर नीयत होती, इच्छाशक्ति होती, तो ये काम डेढ़ दशक पहले भी हो सकते थे।’ उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार लोगों की हर परेशानी को समझते हुए काम कर रही है।