सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी के पोस्टर में लालू-राबड़ी को जहां जगह नहीं मिली है वहीं एनडीए के पोस्टर में पीएम मोदी और सीएम नीतीश साथ-साथ आ गये हैं। पटना की सड़कों पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गये हैं जिसमें दोनों ही नेता साथ दिख रहे हैं। इन पोस्टरों में पीएम नरेन्द्र मोदी के सीएम नीतीश कुमार के उपर दिए गय़े बयानों को कोट करते हुए लगाया गया है। हालांकि सबसे बड़ी बात ये भी है कि इन पोस्टरों में एनडीए के तीसरे बड़े सहयोगी पार्टी एलजेपी के नेताओं पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान और संस्थापक राम विलास पासवान का कोई जिक्र नहीं है।
पटना में लगे एनडीए की इन होर्डिंग्स में नए नारों का जिक्र विशेष रूप से है। पोस्टर के नीचे वाले हिस्से में लिखा है कि ‘न्याय के साथ तरक्की, नीतीश की बात पक्की। ‘ यह नीतीश कुमार के पेटेंट संबोधन पर आधारित है जिसमें वह अकसर कहते हैं कि हम न्याय के साथ विकास में यकीन रखते हैं।वहीं एक पोस्टर में जिक्र है कि ‘आधुनिक बिहार को गढऩे में नीतीश जी की अहम भूमिका है : प्रधानमंत्री मोदी’। पोस्टर में एक ओर नरेंद्र मोदी और दूसरी ओर नीतीश कुमार की अभिवादन करती हुई तस्वीर है। लोकसभा चुनाव में यह नारा चला था कि-मोदी हैं तो मुमकिन है। ठीक इसी अंदाज में दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के क्रम में कहा था कि नीतीश जी जैसे सहयोगी हों, तो कुछ भी संभव है। रविवार को आया एक होर्डिंग इस संबोधन पर भी केंद्रित है।
दरअसल दिनों पीएम नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के द्वारा पूरी की गईं योजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं। इनमें कई मेगा प्रोजेक्ट भी शामिल हैं। इन योजनाओं के उद्घाटन समारोह में कई बार प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की है। प्रधानमंत्री के ऐसे संबोधनों को ही नए पोस्टर का आधार बनाया गया है।
चर्चा ये भी है कि जेडीयू ने इन पोस्टरों के जरिए एलजेपी को करारा जवाब देने की भी कोशिश की है जो लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है। दरअसल जेडीयू ने इन पोस्टरों के जरिए बताने और जताने की कोशिश की है कि पीएम मोदी भी सीएम नीतीश कुमार के काम की लगातार खुले दिल से तारीफ कर रहे हैं ऐसे में चिराग पासवान का सरकार के काम काज पर सवाल उठाना बेफजूल है। इन बातों का कोई अर्थ नहीं है।