मोदी मंत्रिमंडल में नया चेहरा हैं नित्यानंद राय, रविशंकर, गिरिराज सहित कई पुराने चेहरे भी शामिल
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय मोदी मंत्रिमंडल का नया चेहरा होंगे। उन्होंने केन्द्रीय राज्यमंत्री की शपथ ली है। गिरिराज सिंह का प्रमोशन हुआ है। पिछली सरकार में वे राज्यमंत्री थे इस सरकार में कैबिनेट मंत्री बने हैं। रामकृपाल यादव को इस बार जगह नहीं मिली है। कैबिनेट रैंक के मंित्रयों में बिहार से तीन को जगह दी गयी है. इनमें दो भाजपा और एक लोजपा कोटे के हैं. बनाये गये तीन राज्यमंत्री भाजपा के हैं.
जदयू ने इसमें शामिल होने से मना कर दिया है. वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय को केंद्र में मंत्री बनाये जाने के बाद यहां प्रदेश स्तर पर नये नेतृत्व की खोज शुरू हो गयी है.चार बार राज्यसभा और पहली बार पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गये रविशंकर प्रसाद केंद्र में तीसरी बार मंत्री बनाये गये हैं. भाजयुमो के अध्यक्ष रहे रविशंकर प्रसाद छात्र राजनीति की उपज रहे हैं. चारा घोटाला मामले में आवेदकों की ओर से वकील रहे रविशंकर प्रसाद वाजपेयी सरकार में भी मंत्री रहे हैं. उनका राजनीतिक सफर काफी लंबा रहा है. वर्ष 2000 में पहली बार राज्यसभा में चुनकर सांसद बने और इसके बाद से लगातार वह राज्यसभा सदस्य बने रहे हैं.
पटना के मूल निवासी रविशंकर प्रसाद की शुरुआती शिक्षा-दीक्षा पटना में ही हुई है.रविशंकर के पास कानून की डिग्री है. वह पेशे से वकील हैं. वकालत में बेहद सक्रिय और एक सफल वकील रहते हुए उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया. केंद्र में कानून मंत्री का भी उनके पास लंबा अनुभव है. इसके अलावा उनके पास अन्य कई महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो रहा है. उनके पिता स्व. ठाकुर प्रसाद भाजपा के संस्थापकों में रहे हैं. ठाकुर प्रसाद राज्य के उद्योग मंत्री भी रहे. भाजपा और संघ से उनका बेहद पुराना नाता रहा है.