अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए मोदी सरकार करेगी राहत पैकेज का ऐलान

City Post Live

अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए मोदी सरकार करेगी राहत पैकेज का ऐलान

सिटी पोस्ट लाइव : बेपटरी होती देश की अर्थव्यवस्था (Economy) को वापस पटरी पर लाने के लिए मोदी सरकार राहत पैकेज (Relief Package) देने की तैयारी में है. सरकार इसका ऐलान कभी भी कर सकती है. सूत्रों के अनुसार मोदी ऑटो इंडस्ट्री ,फाइनेंशियल सेक्टर, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई, MSME), रियल एस्टेट (Real Estate), बैंक और एनबीएफसी को बड़ा राहत पॅकेज दे सकती है.

विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए मोदी सरकार विदेशी निवेशकों के लिए शर्तें आसान करने जा रही है.सूत्रों के मुताबिक, फाइनेंशियल मार्केट के लिए भी सरकार कदम उठाएगी और फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPIs) को सरचार्ज से राहत देगी. गौरतलब है कि इस साल के बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सालाना 2 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई वाले लोगों पर सरचार्ज बढ़ा दिया था.

मोदी सरकार  बैंकों और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज (NBFCs) के लिए कुछ ख़ास ऐलान करने जा रही है. वित्तीय कठिनाइयों से जूझ रहे एनबीएफसी सेक्टर के लिए राहत पैकेज की घोषणा सरकार कर सकती है. इसके अलावा रियल एस्टेट सेक्टर में हाउसिंग सेक्टर के लिए बड़े कदम उठाए जाने की संभावना है.इसके अलावा सूक्ष्म, लघु और मध्यम (MSME) उद्योगों को आसान शर्तों पर लोन के लिए खास इंतजाम किए जा सकते हैं. इसके साथ ही सरकार रोजगार देने वाले सेक्टर पर खास फोकस करेगी. जल्द ही राहत पैकेज का ऐलान हो सकता है.

Share This Article