City Post Live
NEWS 24x7

RBI की रिपोर्ट को सरकार ने किया खारिज, कहा-‘बैंकिंग सेक्टर पर दबाव कम’.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

RBI की रिपोर्ट को सरकार ने किया खारिज, कहा-‘बैंकिंग सेक्टर पर दबाव कम’.

सिटी पोस्ट लाइव : भारतीय रिज़र्व बैंक की उस रिपोर्ट के  बाद कि  आने वाले दिनों में बैंकों पर एनपीए का बोझ बढ़ने वाला है,भारतीय वित्त मंत्रालय ने सफाई दी है कि बैंकिंग सेक्टर पर दबाव कम हो रहा है.वित्त सचिव राजीव कुमार ने शनिवार को कहा कि  “आरबीआई की हालिया रिपोर्ट कुछ दिनों पहले जारी की गई उसकी अपनी ही रिपोर्ट से मेल नहीं खाती. कुछ वक़्त पहले रिज़र्व बैंक ने कहा था कि एनपीए का बोझ कम हो रहा है. अगर आप कुल मिलाकर देखें तो बैंकों पर दबाव कम हुआ है. हम पारदर्शिता के रास्ते पर हैं.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आरबीआई की रिपोर्ट पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि सरकार इस बारे में समझने के लिए केंद्रीय बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी.भारतीय रिज़र्व बैंक ने शुक्रवार को वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट जारी की थी. रिपोर्ट के अनुसार रियल्टी क्षेत्र को दिए गए कर्ज़ के मामले में एनपीए का अनुपात जून 2018 के 5.74 की तुलना में जून 2019 में 7.3 फ़ीसदी हो गया है.

आरबीआई के मुताबिक़ सरकारी बैंकों को मामले में स्थिति और भी ख़राब है क्योंकि ऐसे कर्ज़ के मामले में उनका एनपीए 15 फ़ीसदी से बढ़कर 18.71 फ़ीसदी हो गया है.रिपोर्ट के मुताबिक, 2016 में रियल्टी क्षेत्र से संबंधित लोन में एनपीए का अनुपात कुल बैंकिंग प्रणाली में 3.90 फ़ीसदी और सरकारी बैंकों में 7.06 फ़ीसदी था, जो 2017 में बढ़कर क्रमश: 4.38 और 9.67 फ़ीसदी पर पहुंच गया.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.