TOP 5 NATIONAL NEWS: मोदी सरकार का एजेंडा, भारत की गंदगी अमरीका आ रही है….

City Post Live

TOP 5 NATIONAL NEWS: मोदी सरकार का एजेंडा, भारत की गंदगी अमरीका आ रही है….

1. कश्मीर, अयोध्या के बाद मोदी का अगला निशाना समान नागरिक संहिता?

सिटी पोस्ट लाइव :  मोदी सरकार अपने एजेंडे में शामिल प्रमुख मुद्दों को तेज़ी से ख़त्म करती हुई दिख रही है. मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में तीन तलाक़ पर भी क़ानून बना चुकी है. वह एनआईए, आरटीआई, यूएपीए जैसे बिल भी पहले संसदीय सत्र में पास करवा चुकी है. जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रमुख प्रावधानों को भी निष्प्रभावी कर चुकी है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो चूका है.राजनीतिक हलकों में हलचल है कि अब मोदी सरकार के एजेंडे में सबसे ऊपर समान नागरिक संहिता बिल लागू करना,  पूरे देश में एनआरसी लागू करना, और नागरिकता क़ानून बनाना है. समान नागरिक संहिता से भी पहले सरकार एनआरसी और नागरिकता बिल पर काम करेगी.’आगामी शीतकालीन सत्र में सरकार एनआरसी और नागरिकता बिल पेश करेगी.

2.भारत की गंदगी अमरीका आ रही है: ट्रंप .

सिटी पोस्ट लाइव :  अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से प्रदूषण को लेकर भारत को निशाने पर लिया है. भारत के कई हिस्सों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स ख़तरनाक स्तर पर पहुंच गया है और राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि लॉस ऐंजिलिस में भारत से गंदगी आ रही है.इकनॉमिक क्लब ऑफ न्यूयॉर्क में लोगों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, ”भारत, चीन और रूस की गंदगी बहती हुई लॉस ऐंजिलिस तक पहुंच रही है. आपको पता है कि यहां एक समस्या है. तुलनात्मक रूप से हमारे पास ज़मीन का छोटा टुकड़ा है. अगर आप चीन, रूस और भारत जैसे और देशों से तुलना करें तो ये सफ़ाई और धुआं को रोकने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं. ये अपनी गंदगी समंदर में डाल रहे हैं और बहते हुए लॉस ऐंजिलिस तक पहुंच रही है.ट्रम्प साहब सिटी पोस्ट आपको बता देना चाहता है कि आपका ज्ञान अधुरा है. ये गंदगी भारत से नहीं बल्कि चीन, वियतनाम, इंडोनेशिया, थाईलैंड और फिलीपींस से पहुंच रही है.क्या आपको इतना भी नहीं पता कि  जीपीजीपी का प्राथमिक स्रोत भारत नहीं है.ट्रूम साहब आपका गेनरल नालेज भी कमाल का है. आप अमरीका को ज़मीन का छोटा टुकड़ा बता रहे हैं .क्या आपको इतना भी नहीं पता कि अमेरिका दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश है और वह भारत से चार गुना बड़ा है.

3.प्रदूषण के कारण दिल्ली के स्कूल बंद.

सिटी पोस्ट लाइव :  पूरी दिल्ली ज़हरीली हवा की चपेट में है और इसे देखते हुए स्कूलों को बंद करने का फ़ैसला किया गया है. इस महीने यह दूसरी बार है जब दिल्ली की हवा में प्रदूषण ख़तरनाक स्तर तक बढ़ने के कारण स्कूलों को बंद करने का फ़ैसला किया गया है.बुधवार को दिल्ली का एक्यूआई यानी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 500 के पार पहुँच गया था. गुरुवार सुबह भी एक्यूआई 422 है जो कि बेहद ख़तरनाक है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि गुरुवार को भी दिल्ली की हवा में प्रदूषण से राहत नहीं मिलने जा रही है.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ज़रूरत पड़ी तो ऑड-ईवन को आगे बढ़ाया जा सकता है.

4.महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कोशिश जारी.

सिटी पोस्ट लाइव :  महाराष्ट्र में शिव सेना सरकार बनाने की कोशिश में जुटी हुई है. अब तक शिव सेना कांग्रेस से एनसीपी के ज़रिए बात कर रही थी लेकिन अब सीधे कांग्रेस से बात कर रही है.महाराष्ट्र में अब राष्ट्रपति शासन है लेकिन सरकार बनाने की कोशिश शिव सेना, एनसीपी और कांग्रेस में जारी है. मंगलवार की रात उद्धव ठाकरे और अहमद पटेल की मुलाक़ात हुई थी. इसके बाद उद्धव की मुलाक़ात कांग्रेस के सीनियर नेता और प्रदेश के पू्र्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख बाला साहेब थोराट से हुई.

5.ब्राज़ील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो 2020 के गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि होंगे.

सिटी पोस्ट लाइव :  ब्राज़ील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो अगले साल भारत के गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि होंगे. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह आमंत्रण जेयर बोलसोनारो ने स्वीकार कर लिया.प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स की ग्यारहवीं बैठक में हिस्सा लेने ब्राज़ील गए हुए हैं. दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच बुधवार को अलग से मुलाक़ात हुई और दोनों देशों में कई द्विपक्षीय मुद्दों पर सहमति बनी.

Share This Article