मोदी कैबिनेट: सुप्रीम कोर्ट में जजों की बढ़ेगी संख्या, कश्मीर में गरीब सवर्णों को आरक्षण

City Post Live

मोदी कैबिनेट: सुप्रीम कोर्ट में जजों की बढ़ेगी संख्या, कश्मीर में गरीब सवर्णों को आरक्षण

सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. मोदी कैबिनेट  ने सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या बढ़ाने को दी मंजूरी दे दी है. सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या को 31 से बढ़ाकर 34 करने का फैसला लिया गया है.इस कैबिनेट में  कश्मीर में भी गरीब सवर्णों को आरक्षण देने का फैसला भी लिया गया है.अब तक देश भर लागू सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 10 फीसदी आरक्षण को अब जम्मू-कश्मीर के लिए भी मंजूरी दे दी गई है.

कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्रीप्रकाश जावडेकरने बताया कि सामाजिक न्याय की जो बड़ी पहल की थी कि आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण नौकरी में और शिक्षा में मिलेगा, यही अब जम्मू-कश्मीर में भी लागू करने का निर्णय किया गया है. जावडेकर ने कहा कि कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नजदीक रहने वालों को आरक्षण मिलता था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रहने वालों को आरक्षण नहीं मिलता था. अब जम्मू-कश्मीर में इंटरनैशनल बॉर्डर के पास रहने वालों को भी आरक्षण का लाभ मिलेगा.

 केंद्रीय कैबिनेट ने सुप्रीम कोर्ट के जजों की संख्या भी बढ़ा दी है. अब 31 के स्थान पर 34 जज होंगे. चंद्रयान-2 को लेकर उत्साहित सरकार ने मॉस्को में भी इसरो का ऑफिस खोलने का फैसला लिया है. इसके साथ ही किसानों को कई तरह की सब्सिडी देने का भी निर्णय लिया है.

Share This Article