MLC चुनाव: BJP को 13, JDU को मिलेगी 11 सीट, क्या करेगें सहनी ?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर NDA में चल रही खींचतान आज खत्म हो जाएगी. शनिवार सुबह 11 बजे BJP नेता भूपेंद्र यादव और डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर पहुंचे. उन्होंने एक घंटे तक साथ में बैठक की. हालांकि, बैठक खत्म होने के बाद जब वह बाहर निकले तो उन्होंने पत्रकारों से कोई बात नहीं की. डिप्टी CM ने बताया, ‘NDA में BJP-JDU के बीच सब ठीक है. दोनों पार्टियों के बीच सहमति पहले से बनी हुई थी. आज भी विचार-विमर्श किया गया. देर शाम तक घोषणा कर दी जायेगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 13 सीटों पर BJP और 11 सीटों पर JDU चुनाव लड़ेगी. BJP अपने खाते से 1 सीट केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की रालोजपा को और JDU अपने खाते से 1 सीट HAM को देगी। वहीं, मुकेश साहनी की VIP को एक भी सीट नहीं मिलेगी. हालांकि, डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद ने मुकेश सहनी और जीतन राम मांझी को लेकर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इसके बारे में दल के नेता तय करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी जाएगी.

विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होना है. इसको लेकर दोनों पार्टियों के बीच तनातनी चल रही थी. UP में जब से दोनों पार्टियों के बीच सीट का बंटवारा नहीं हुआ तब से दोनों ओर से बयानबाजी जारी है. इसको लेकर सभी की नजर विधान परिषद चुनाव को लेकर NDA के सीट बंटवारे पर थी. हालांकि, पहले भी BJP नेता संजय जायसवाल ने यह बताया था कि सीटों की जानकारी भूपेंद्र यादव आने पर देंगे.

Share This Article