हथुआ विधानसभा से चार बार विधायक रहे रामसेवक सिंह पहली बार बनें मंत्री

City Post Live - Desk

हथुआ विधानसभा से चार बार विधायक रहे रामसेवक सिंह पहली बार बनें मंत्री

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल में रविवार को आठ नये चेहरों को शामिल किया गया. रविवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे राजभवन में राज्‍य के नीतीश मंत्रिमंडल में इन सभी मंत्रियों को मंत्री पद की शपथ दिलायी गयी. इन चेहरों में सभी जदयू से हैं. जिसमें एक नाम हथुआ विधानसभा से चार बार विधायक रहे रामसेवक सिंह हैं. बता दें रामसेवक सिंह कुशवाहा जाति से आते हैं और हथुआ विधानसभा कुशवाहा बाहुल्य क्षेत्र है. रामसेवक सिंह की शिक्षा की बात करें तो ग्रेजुएट हैं और कम बोलने वाले नेताओ में उनकी गिनती होती है.

वैसे तो वे साफ सुथरी छवि के नेता है हालांकि उनके ऊपर हथुआ थाना में अपने विधासनभा क्षेत्र के एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप भी लगा था. जिस मामले में वे जेल भी जा चुके हैं. नीतीश कुमार ने रामसेवक सिंह पर भरोसा करते हुए चार बार हथुआ से उन्हें टिकट दिया जिसपर वे चारों बार खड़े उतरे. चकागांव प्रखंड के असनंद टोला गांव के रहने वाले रामसेवक बलेसरा पंचायत के मुखिया भी रहे हैं.

Share This Article