सिटी पोस्ट लाइव:नेता केवल कुर्सी के लिए मारामारी नहीं करते बल्कि सोफे पर बैठने के लिए भी मारपीट करने पर उतारू हो सकते हैं. भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडारोहण समारोह में पहुंचे JDU विधयक और BJP के पूर्व संसद आपस में भीड़ गये. सोफे पर बैठने को लेकर जेडीयू के वर्तमान विधायक और बीजेपी के पूर्व सांसद ने एक दूसरे को देखने दिखाने तक की धमकी दे डाली.
गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल एवं भागलपुर लोकसभा के पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव के बीच अगली लाइन में बैठने को लेकर झड़प हो गई. गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल का कहना था कि उनके जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती को पूर्व सांसद ने पीछे बैठने को कहा था जिसको लेकर के उन्होंने पीछे ना जाने की बात कही और आपस में भिड़ंत हो गई. इसी बीच एक दूसरे को उठा लेने की बात भी कही गई.
पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा की वर्तमान गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज ने उन्हें घर पर से उठा लेने की धमकी दी और 10 दिन के अंदर परिणाम भुगतने की भी धमकी दी. पूर्व सांसद ने आगे कहा कि उनके धमकी को लेकर मुझे एक्स्ट्रा गार्ड की जरूरत है. मेरे साथ कुछ भी अनहोनी घटना हो सकती है, क्योंकि उन्होंने 10 दिन के अंदर परिणाम भुगतने की धमकी दी है.JDU विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ने कहा कि हम उनसे बहस नहीं करते तो क्या उनके गाल में चुम्मा लेते. विधायक ने कहा कि पहले सांसद ने हमें धमकी दी थी, बाद में मेरे द्वारा अपशब्द कहा गया.
मौके पर पहुंचे एसपी सुशांत कुमार सरोज से पत्रकारों ने जब इसकी बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं घटना के समय मौजूद नहीं था. अभी अभी मीडिया बंधुओं से इसकी सूचना मिली है, जांच की जाएगी.जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि पूर्व सांसद ने कई आरोप लगाए हुए हैं तो उन्होंने वर्तमान विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है यह सारे आरोप निराधार हैं, पहले धमकी देने की बात पूर्व सांसद अनिल यादव ने की. इसको लेकर भाजपा कार्यालय में जमा हुए सभी भाजपाई बिहपुर विधायक एवं जिला अध्यक्ष एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका पुरजोर विरोध किया और भाजपा कार्यालय में गोपाल मंडल मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
Comments are closed.