बिहार में भारत बंद का मिलाजुला असर, शेखपुरा में RJD विधायक ने सरकार को दी चेतावनी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: वर्तमान भारत सरकार द्वारा लाये गए कृषि कानून के विरोध में आज महागठबंधन द्वारा पूरे भारत बंद का आह्वान किया गया है. इसी कड़ी को लेकर शेखपुरा में भी चौक चैराहो पर महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ता झंडा लेकर सड़कों पर दिखे. इस दौरान प्रदर्शनकर्ताओं ने चक्का जाम कर दिया और इसके साथ ही शेखपुरा शहर के मुख्य चौक चौराहा, कॉलेज मोड़, स्टेशन रोड, तिनमुहानी मोड़ आदि चौक चौराहों को जाम रखा. इस बाबत शेखपुरा में भारत बंद का मिला जुला असर देखने को मिला.

वहीं, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राजद विधायक विजय सम्राट ने कहा है कि वर्तमान मोदी की सरकार तीनों कृषि कानून को वापस लें नहीं तो सड़क से लेकर सदन तक विरोध प्रदर्शन होगा. अगर भारत सरकार तीनों काला कृषि कानून वापस नहीं लेती है तो आगे महागठबंधन दिल्ली में आंदोलन करेगी और इसके लिए महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ता तैयार हैं. काला कृषि कानून वापस अगर वर्तमान मोदी सरकार वापस नहीं लेती है तो आंदोलन को आगे और भी उग्र रूप दिए जाने की बात विधायक ने कही है.

बता दें कि, भारत बंद को लेकर विपक्षी पार्टी सुबह से ही प्रदर्शन करने में जुटी हुई है. सड़कों पर बैनर और पोस्टरों को लेकर सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी भी कर रहे हैं. वहीं, भारत बंद का असर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. इस दौरान विपक्ष की पार्टी सरकार पर निशाना भी साध रही है. दरअसल, पटना में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कृषि कानून को काला कृषि कानून बताते हुए इसका जिम्मेदार सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेन्द्र मोदी को ठहराया है.

शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट 

Share This Article