मिथिलावासियों को मिला नये वर्ष के आगमन पर एयरपोर्ट का सौगात,आज होगा शिलान्यास
सिटी पोस्ट लाईव – बिहार में चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है सभी सियासत पार्टियां विकास संबधी मुद्दे को भुनाने का प्रयास कर रही है. सता पक्ष भी चाह रहा है कि जनता के बीच 2019 के लोकसभा चुनाव में जाकर अपनी विकास संबंधी उपलब्धियों को बताएं. पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी पिछले लोकसभा चुनाव में बिहारवासियों से बहुत सारे वायदे किये थें. अब उन वायदों पर खरा उतरने का प्रयास सरकार कर रही है ताकि विपक्ष को निशाना साधने का कोई मौक़ा नही मिले. इसी कड़ी में मिथिलावासियों को मोदी सरकार नए साल के अवसर पर तोहफा देने जा रही है. जल्द ही मिथिला सहित पूरे उत्तर बिहार के लोग दरभंगा से हवाई सफर की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे. केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत दरभंगा हवाईअड्डे से व्यावसायिक उड़ानों के संचालन के लिए सिविल एन्क्लेव बनाने की प्रक्रिया आज शुरू हो रही है.
सीएम नीतीश कुमार और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु दरभंगा हवाई अड्डा पर कार्यारंभ करेंगे. इस मौके पर नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, रामकृपाल यादव, जेडीयू नेता संजय झा, स्थानीय सांसद कीर्ति आजाद सहाति कई अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. बता दें कि दरभंगा हवाईअड्डे का इस्तेमाल अभी तक वायु सेना द्वारा किया जाता रहा है, लेकिन अब इसका प्रयोग व्यवसायिक उड़ानों के लिए भी होगा. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट बनने से पूरे मिथिला की परिदृश्य बदल जाएगी. एयरपोर्ट होने से निवेश की संभावना बढ़ेगी.
बिहार के लिए यह वाकई एक खुशखबरी है. उसमें भी खासकर मिथिलावासियों के लिए यह किसी सौगात से कम नहीं है. पहले मिथिला के निवासियों को अंतरराष्ट्रीय उड़ान पकड़ने के लिए पटना की राजधानी आना पड़ता था.अब आम लोगों को और खासकर उतर बिहार के हजयात्रियों को हज के लिए पटना नहीं जाना पडेगा. इस एयरपोर्ट के व्यावसायिक उड़ानों के शुरू होने से रोजगार में भी वृद्धि होगी. इस एयरपोर्ट के शुरू होने से लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है. दरभंगा हवाई अड्डा से व्यवसायिक उड़ान प्रारंभ होना मिथिलावासियों के लिए बहुत लाभदायक होगा.
यह भी पढ़ें – राजद कार्यालय में आज से शुरू होगा तेज प्रताप यादव का जनता दरबार