मिथिला पेंटिंग से सज-संवरकर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस हुई दिल्ली रवाना

City Post Live - Desk

मिथिला पेंटिंग से सज-संवरकर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस हुई दिल्ली रवाना

सिटी पोस्ट लाइव : विश्व प्रसिद्ध मिथिला पेंटिंग से सजी बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस गुरुवार सुबह दरभंगा से दिल्ली हुई. इसके साथ ही किसी क्षेत्रीय कला को स्थान देने वाली इंडियन रेलवे की यह पहली ट्रेन बन गई. इस कला को ट्रेन की बोगियों की बाहरी दीवारों पर करीने से उकेरा गया है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यह एक प्रयोग के रूप में शुरू किया है इसके परिणाम अच्छे आने पर आने वाले दिनों में और भी ट्रेनों की बोगियों पर मिथिला पेंटिंग की जायेगी.

 

इस ट्रेन के नए लुक को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पहुंचे थे.  वहीँ पहली बार मिथिला पेंटिंग से सजी ट्रेन के पटरी पर आने से मिथिला पेंटिंग करने वाली महिला कलाकार भी काफी उत्साहित नज़र आई. ट्रेन को रवाना किए जाते समय दरभंगा रेलवे स्टेशन पर मौजूद समस्तीपुर रेल मंडल के क्षेत्रीय रेल प्रबंधक (डीआरएम) आऱ क़े जैन ने कहा कि – “मधुबनी और मिथिला पेंटिंग विश्वविख्यात है. इसे रेलवे ने अपनाया है”. उन्होंने बताया कि – “वर्तमान समय में एक्सप्रेस की नौ बोगियों को मिथिला पेंटिंग से सुसज्जित करवाया गया है.” उन्होंने कहा,बिहार संपर्क क्रांति को मॉडल के रूप में लिया गया है . अभी नौ बोगियां मिथिला पेंटिंग से सजाई गई हैं. इसमें एक से डेढ़ माह का समय लगा है. शेष बोगियों का कार्य जल्द पूरा करने के बाद पूरे कोच को मिथिला पेंटिंग से सुसज्जित कर चलाया जाएगा.”

 

इस मौके पर रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा कि – “मिथिला की सांस्कृतिक और कलात्मक विरासत को दर्शाती बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस आज से अपने नये लुक में चलेगी, ट्रेन की बोगियों पर बनाई मिथिला पेंटिंग्स से इस कला को प्रचार तथा विस्तार मिलेगा, तथा देश की प्राचीन विरासत को एक बार फिर से पहचान मिलेगी”.

यह भी पढ़ें – एशियन गेम्स में 15 वर्षीय शार्दूल ने भारत को शूटिंग की डबल ट्रैप में दिलाया 8वां मेडल

Share This Article